दुमका के इंडोर स्टेडियम में प्रमंडलीय पंचायत प्रभारी सम्मेलन में श्री महतो ने कहा कि झारखंड में ओबीसी के साथ-साथ एसटी-एससी का आरक्षण बढ़ाना चाहिए. ओबीसी का आरक्षण बढ़ाकर 27 प्रतिशत किये जाने की जरूरत है. उन्होंने झारखंड को विशेष राज्य का दरजा दिलाने की मांग को लेकर भी कार्यकर्ताओं से आवाज बुलंद करने का आह्वान किया. कहा कि कार्यकर्ता शहरों में नहीं, गांवों में जाकर संगठन का काम करें और जनता की समस्याओं के निदान के लिए राजनैतिक दायित्व का निर्वहन करें.
श्री महतो ने अपने संबोधन में विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा. कहा कि कल तक जो राज्य के मुखिया थे, वे आज अडाणी की बात करते हैं, लेकिन जब खुद सत्ता में थे, तब उन्हें यह चीजें नजर नहीं आती थीं. वहीं उन्होंने कहा कि एनडीए गोड्डा उपचुनाव मजबूती से लड़ेगा.
केंद्रीय प्रधान महासचिव उमाकांत रजक ने भी कार्यकर्ताओं को ईमानदारी से संगठनात्मक दायित्व निभाने की नसीहत दी. केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, बुद्धिजीवी मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ शंभु कुमार सिंह आदि ने भी अपने विचारों को रखा तथा संताल परगना के गांव-गांव में संगठन को पहुंचाने पर बल दिया.