बीसीसीएल के ब्लॉक टू एरिया प्रबंधन ने शनिवार को बाघमारा थाने को पत्र लिखा और रूसी कंपनी की सुरक्षा की मांग की़ बाघमारा थानेदार ने अधिकारियों को पूरी सुरक्षा देने की बात कही. धनबाद के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने भी बाघमारा डीएसपी, स्थानीय इंस्पेक्टर व थानेदार को रूसी कंपनी को हरसंभव सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया़ उन्होंने रंगदारी मांगने और काम में बाधा डालनेवालों को चिह्नित कर कड़ी कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया है. बीसीसीएल प्रबंधन ने कार्यस्थल पर सीआइएसएफ को लगाने का फैसला किया है.
Advertisement
धनबाद में बढ़ायी गयी रूसी कंपनी की सुरक्षा
धनबाद: धनबाद के बाघमारा कोयलांचल स्थित बीसीसीएल के ब्लॉक-टू एरिया की एबी ओसीपी (कोयला की खुली खदान) और कतरास कोयलांचल में दो साइट्स पर चार इकेजी 10 शॉवेल मशीन की आपूर्ति व रख-रखाव का काम कर रही रूस की कंपनी आइजेड-कारटेक्स (पीजी कोरोब्कोव लिमिटेड) की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. बीसीसीएल के ब्लॉक टू एरिया […]
धनबाद: धनबाद के बाघमारा कोयलांचल स्थित बीसीसीएल के ब्लॉक-टू एरिया की एबी ओसीपी (कोयला की खुली खदान) और कतरास कोयलांचल में दो साइट्स पर चार इकेजी 10 शॉवेल मशीन की आपूर्ति व रख-रखाव का काम कर रही रूस की कंपनी आइजेड-कारटेक्स (पीजी कोरोब्कोव लिमिटेड) की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
एसएसपी से मिले कंपनी के प्रतिनिधि : इससे पूर्व आइजेड-कारटेक्स (पीजी कोरोब्कोव लिमिटेड) और धनबाद में इसकी सहयोगी कंपनी डीडीपी-एन-कंपनी के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से मिल कर सुरक्षा की गुहार लगायी़ एसएसपी को बताया कि काम करना कठिन हो गया है. हमें बाघमारा-कतरास में घुसने नहीं दिया जा रहा है. गंभीर हालात हैं. बीसीसीएल प्रबंधन को पूरे मामले की जानकारी दी गयी है, मगर कुछ नहीं हो रहा. एसएसपी ने हर संंभव पुलिस सहायत प्रदान करने का आश्वासन दिया़.
एक घंटा बंद होने पर चार लाख का नुकसान
बीसीसीएल के ब्लॉक टू एरिया के महाप्रबंधक सोमेन चटर्जी का कहना है कि रूस की कंपनी द्वारा आपूर्ति की गयी 10 क्यूबिक मीटर क्षमता वाली इकेजी 10-521 और इकेजी 10-522 रॉप शॉवेल मशीन यदि एक घंटा बंद हो जायेगी, तो कंपनी को चार लाख रुपये का नुकसान होगा. मशीन ब्रेक डाउन न हो इसके लिए मेंटेनेंस जरूरी है. इसको ध्यान में रखते हुए रूसी विशेषज्ञों के साथ-साथ बीसीसीएल के कर्मियों को भी मेंटेनेंस कार्य में लगाना पड़ता है.
आंदोलन के कारण दो मशीन ही इंस्टॉल हो पायी
सोमेन चटर्जी बताते हैं कि पीजी कोरोब्कोव लिमिटेड की ओर से 2013 में ही इकेजी 10-521 और इकेजी 10-522 रॉप शॉवेल मशीन की आपूर्ति की जानी थी. दिसंबर, 2014 में रूस से आये इंजीनियरों ने स्थानीय इंजीनियरों की सहायता से दोनों मशीनों को इंस्टॉल करने का काम शुरू किया गया. इस दौरान बाघमारा के भाजपा विधायक सह एटक के केंद्रीय सचिव ढुल्लू महतो के समर्थकों ने स्थानीय को रोजगार देने के लिए आंदोलन किया था़ इस कारण चार मशीन की जगह दो ही इंस्टॉल हो पायी.
धनबाद में हंगामा, बंगाल में शांति
धनबाद से सटे पश्चिम बंगाल के क्षेत्र में पड़नेवाले इसीएल में शांतिपूर्ण तरीके से हुआ है. बीसीसीएल के ब्लॉक टू एरिया के महाप्रबंधक सोमेन चटर्जी बताते हैं कि इसीएल की कोलियरी में भी रूस की कंपनी की तीन इकेजी 10 रॉप शॉवेल मशीन से उत्खनन हो रहा है, वहां कभी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो रही है.
रूस की कंपनी के प्रतिनिधि आये थे. पूरे हालात की जानकारी दी. रंगदारी मांगने और नहीं देने पर कार्य में बाधा डालने की शिकायत की है. पुलिस पर सिर्फ विधि-व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी है. मामले की गंभीरता से जांच करायी जायेगी. जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी. विधि व्यवस्था के साथ खिलवाड़ की छूट किसी को नहीं दी जा सकती.
– सुरेंद्र कुमार झा, एसएसपी
सरकार ने कहा नहीं मिला है पत्र
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि ढुल्लू महतो के संदर्भ में रूस के महावाणिज्य दूतावास द्वारा कोई पत्र मुख्यमंत्री सचिवालय को अभी तक नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि अभी तक उनकी नजरों में ऐसा कोई पत्र नहीं आया है. कहां से यह बातें आयी हैं, वह नहीं बता सकते.
दिल्ली गये रूसी कंपनी के प्रतिनिधि, भय का माहौल : रूसी कंपनी आइजेड-कारटेक्स (पीजी कोरोब्कोव लिमिटेड) के प्रतिनिधि सड़क मार्ग से कोलकाता होकर दिल्ली चले गये़ कंपनी से जुड़े लोगों में भय का माहौल है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement