रांची : नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) का फूड प्रोसेसिंग प्लांट दिसंबर तक तैयार हो जायेगा. इससे पूर्व राज्य में 50 हजार किसानों को चिह्नित किया जायेगा. उनकी सोसाइटी बनायी जायेगी. सोसाइटी के माध्यम से ही मटर की आपूर्ति इस प्लांट को की जायेगी. गुरुवार को इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री रघुवर दास और एनडीडीबी के चेयरमैन टी नंद कुमार ने किया.
राज्य सरकार ने नगड़ी में एक रुपये के टोकन मनी में 27 एकड़ जमीन एनडीडीबी को दी है. इस जमीन पर निर्माण में एनडीडीबी 70 से 75 करोड़ रुपये तक खर्च करेगा. यहां अत्याधुनिक प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जायेगा. पहले चरण में यहां से प्रोसेस मटर तैयार करने की योजना है. दूसरे चरण में यहां टमाटर की प्रोसेसिंग प्लांट शुरू की जायेगी. इसका उद्देश्य राज्य में उत्पादित हो रहे टमाटर और मटर की अच्छी कीमत किसानों को देना है.
नो प्रोफिट-नो लॉस में काम करेगी संस्था : एनडीडीबी इस काम को नो प्रोफिस, नो लॉस के सिद्धांत पर करेगी. इससे होनेवाला लाभ का हिस्सा भी किसानों को दिया जायेगा. अभी एनडीडीबी मदर डेयरी वेजिटेबल प्रोसेसिंग के क्षेत्र में सफल के नाम से काम कर रहा है. सफल मदर डेयरी की एक यूनिट है. यहां से हर साल पांच हजार टन उत्पाद तैयार किये जायेंगे. झारखंड मटर उत्पादन के क्षेत्र में पूरे देश में तीसरे स्थान पर है.