Advertisement
कांटाटोली चौक से हटा ऑटो स्टैंड
रांची : शनिवार को ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में राजधानी की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए अभियान चलाया गया. इस दौरान कांटा टोली चौक के समीप सड़क किनारे ऑटो चालकों ने अवैध रूप से जो ऑटो स्टैंड बना रखा था, उसे पुलिस ने हटवा दिया. इसके साथ ही बिना परमिट के चल रहे 23 ऑटो […]
रांची : शनिवार को ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में राजधानी की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए अभियान चलाया गया. इस दौरान कांटा टोली चौक के समीप सड़क किनारे ऑटो चालकों ने अवैध रूप से जो ऑटो स्टैंड बना रखा था, उसे पुलिस ने हटवा दिया.
इसके साथ ही बिना परमिट के चल रहे 23 ऑटो को जब्त कर उनके चालक से जुर्माना वसूला गया. प्रेशर हॉर्न लगे दो बस से भी जुर्माना वसूला गया. ट्रैफिक पुलिस की ओर से ऑटो चालक को निर्देश दिया गया कि वे यात्रियों को बैठाने के लिए सिर्फ चौक से 50 मीटर की दूरी पर ऑटो रोकें. अभियान के दौरान कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया. लेकिन पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की.
डिवाइडर बनाने के लिए लिखा पत्र कांटा टोली चौक पर ट्रैफिक सिस्टम बेहतर ढंग से काम करे, इसके लिए ट्रैफिक एसपी ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिख कर चौक से 100 मीटर की दूरी पर डिवाइडर बनाने का अनुरोध किया है. खेलगांव मोड़ में भी डिवाइडर बनाने का अनुरोध किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement