Advertisement
नेतरहाट स्कूल में दो प्राचार्य
विडंबना . एक ने पद छोड़ा नहीं, दूसरे ने शुरू किया काम नेतरहाट आवासीय विद्यालय नेतरहाट में प्राचार्य की नियुक्ति पर विवाद हो गया है. वर्तमान में यहां दो प्राचार्य हो गये हैं. प्रभारी प्राचार्य कह रहे हैं कि सरकार से निर्देश मिलने के बाद पद छोड़ेंगे, लेकिन नवनियुक्त प्रचार्य ने 11 मार्च को स्वत: […]
विडंबना . एक ने पद छोड़ा नहीं, दूसरे ने शुरू किया काम
नेतरहाट आवासीय विद्यालय नेतरहाट में प्राचार्य की नियुक्ति पर विवाद हो गया है. वर्तमान में यहां दो प्राचार्य हो गये हैं. प्रभारी प्राचार्य कह रहे हैं कि सरकार से निर्देश मिलने के बाद पद छोड़ेंगे, लेकिन नवनियुक्त प्रचार्य ने 11 मार्च को स्वत: पदभार ग्रहण कर काम करना शुरू कर दिया है.
रांची : नेतरहाट आवासीय विद्यालय नेतरहाट में प्राचार्य की नियुक्ति को लेकर विवाद हो गया है़ प्रभारी प्राचार्य ने नव नियुक्त प्राचार्य को पदभार देने से इनकार कर दिया है़ नव नियुक्त प्राचार्य डॉ विंध्याचल पांडेय ने 11 मार्च को स्वत: पदभार ग्रहण कर लिया. इस तरह विद्यालय में दो प्राचार्य हो गये है़ं प्रभारी प्राचार्य राम नरेश सिंह का कहना है कि वे सरकार के निर्देश के बाद ही अपना पद छोड़ेंगे़, जबकि नेतरहाट विद्यालय कार्यकारिणी समिति के सभापति नरेंद्र भगत का कहना है कि रामनरेश सिंह प्रभारी प्राचार्य थे.
नये प्राचार्य की नियुक्ति के साथ ही उनका कार्यकाल स्वत: समाप्त हो गया़ विद्यालय में नये प्राचार्य की नियुक्ति पर कोई रोक नहीं थी. डॉ विंध्याचल पांडेय विद्यालय के नये प्रचार्य हैं और उन्होंने प्राचार्य के रूप में काम करना शुरू कर दिया है़
उल्लेखनीय है कि राम नरेश सिंह को गत वर्ष जून में विद्यालय का प्रभारी प्राचार्य बनाया गया था़ उस समय भी प्राचार्य की नियुक्ति को लेकर विवाद हुआ था़ तात्कालीन प्राचार्य विमलांशु शेखर मल्लिक ने पद छोड़ने से इनकार कर दिया था़
उन्होंने नेतरहाट विद्यालय समिति के निर्णय काे गलत बताते हुए इसकी शिकायत विभागीय मंत्री व सचिव से की थी़
सभापति ने की कार्रवाई की अनुशंसा
नेतरहाट विद्यालय कार्यकारिणी समिति के सभापति नरेंद्र भगत ने स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग से प्रभारी प्राचार्य रामनरेश सिंह के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है़ उन्होंने कहा है कि श्री सिंह ने गलत जानकारी देकर सामान्य निकाय की कार्यवाही पर विभागीय मंत्री का हस्ताक्षर कराया़
उनका काम प्राचार्य पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है़ सामान्य निकाय की बैठक के पूर्व ही प्राचार्य की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गयी थी़ प्राचार्य की नियुक्ति में पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया है़
सरकार के आदेश का करूंगा पालन : राम नरेश
प्रभारी प्राचार्य राम नरेश सिंह ने कहा है कि वे सरकार के आदेश से विद्यालय के प्राचार्य के पद पर कार्य कर रहे है़ आगे की कार्रवाई को लेकर उन्होंने विभाग से दिशा-निर्देश मांगा है़ श्री सिंह ने कहा कि सामान्य निकाय की कार्यवाही विभाग द्वारा तैयार की गयी थी़ उन्होंने इस संबंध में किसी को कोई गलत जानकारी नहीं दी है.
विद्यालय में प्रचार्य की नियुक्ति में विवाद की काेई जानकारी नहीं है़ विद्यालय के सामान्य निकाय की बैठक में प्राचार्य की नियुक्ति को लेकर निर्णय लिया गया था़ बैठक में नियमावली बनाने पर सहमति बनी थी़ तब तक यथास्थिति बनाये रखने की बात कही गयी थी़ इसके बाद प्राचार्य की नियुक्ति को लेकर की गयी कार्रवाई की जानकारी मुझे नहीं है़
डॉ नीरा यादव, शिक्षा मंत्री
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement