Advertisement
डैम में किसी तरह का निर्माण नहीं होगा: नगर आयुक्त
रांची : कांके डैम में जल स्तर के गिरने के साथ ही हो रहे अतिक्रमण पर रांची नगर निगम गंभीर है. शनिवार को निगम स्टैंडिंग की बैठक में वार्ड नं दो के पार्षद सुरेंद्र नायक ने सवाल उठाया कि डैम में गरमी के कारण जल स्तर कम हो गया है. इस कारण जमीन दलालों की […]
रांची : कांके डैम में जल स्तर के गिरने के साथ ही हो रहे अतिक्रमण पर रांची नगर निगम गंभीर है. शनिवार को निगम स्टैंडिंग की बैठक में वार्ड नं दो के पार्षद सुरेंद्र नायक ने सवाल उठाया कि डैम में गरमी के कारण जल स्तर कम हो गया है. इस कारण जमीन दलालों की नजर यहां पड़ गयी है.
डैम के पूर्वी छोर पर एक व्यक्ति द्वारा डैम के एक एकड़ से अधिक कैचमेंट एरिया में बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जा रहा है. पार्षद के इस सवाल पर नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने कहा कि डैम पर अतिक्रमण किसी भी हाल में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने निगम के सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार को निर्देश दिया कि वे उस स्थल की जांच करें. साथ ही अवैध निर्माण पर तत्काल रोक लगायें.
तालाब में अतिक्रमण मामले पर कार्रवाई का निर्देश : चुटिया में सरकारी तालाब का अतिक्रमण किये जाने के मामले में नगर आयुक्त ने जांच का आदेश दिया है. उन्होंने निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वे अमीन के साथ जाकर घटनास्थल को देखें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement