रांचीः जाने-माने फोटोग्राफर बिशु नंदी द्वारा खींची गयी तसवीरों की प्रदर्शनी का समापन रविवार को हो गया. इस मौके पर सीएमपीडीआइ के सीएमडी एके देवनाथ मौजूद थे. यूनियन क्लब सभागार में लगाये गये इस फोटो प्रदर्शनी को देख लोगों में खासा उत्साह दिख रहा था. बिशु नंदी द्वारा ली गयी तसवीरों को लोगों ने काफी सराहा.
इस फोटो प्रदर्शनी में एक ओर झारखंड की आदिवासी संस्कृति की झलक दिखी, तो दूसरी ओर वैसे चेहरे भी दिखे, जो कला व संस्कृति के पुजारी रहे हैं. फोटो प्रदर्शनी में एनालॉग कैमरे से ली गयी तसवीरें शामिल थीं. इस प्रदर्शनी में 60 साल से लेकर 20 वर्ष पुरानी तसवीरें लगायी गयी थीं. वर्ष 1951 की नन्ही शर्मिला टैगोर का नृत्य मुद्रा भी शामिल था.
इसके अलावा मदर टेरेसा, गायक भूपेन हजारिका व शहनाई वादक उस्ताद विसमिल्लाह खां भी दिखे. इसके अलावा इनकी तसवीरों में जंगली जानवरों की अद्भुत नजारा भी दिखा. इस फोटो प्रदर्शनी में बिशुनंदी द्वारा खींचे गये 127 बेहतरीन तसवीरें शामिल थीं.