Advertisement
आंदोलन : सर्राफा व्यवसायियों का प्रदर्शन जारी, 10 दिन में 50 करोड़ का कारोबार बाधित
रांची : जेवरों पर एक प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने और दो लाख रुपये की खरीदारी पर पैन कार्ड की अनिवार्यता को लेकर रांची के सर्राफा व्यवसायी पिछले 10 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. इसका असर रांची के सर्राफा बाजार पर साफ दिख रहा है. कारोबारियों की मानें, तो इन 10 दिनों में लगभग 50 […]
रांची : जेवरों पर एक प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने और दो लाख रुपये की खरीदारी पर पैन कार्ड की अनिवार्यता को लेकर रांची के सर्राफा व्यवसायी पिछले 10 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. इसका असर रांची के सर्राफा बाजार पर साफ दिख रहा है. कारोबारियों की मानें, तो इन 10 दिनों में लगभग 50 करोड़ रुपये का कारोबार बाधित हुआ है.
शहर में हैं 1500 दुकानें : रांची में छोटी-बड़ी 1500 दुकानें हैं़ सोना-चांदी व्यवसायी समिति, रांची के अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू ने बताया कि बंदी के कारण हमारा कारोबार प्रभावित तो हो ही रहा है, सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है. अब तक लगभग 50 करोड़ रुपये का कारोबार बाधित हो चुका है.
बंद रही शहर की दुकानें
शुक्रवार को रांची की छोटी-बड़ी दुकानें बंद रही. बंद को लेकर दोपहर में सदस्यों ने कांके रोड, मेन रोड, एचबी रोड, बूटी मोड़, पिस्का मोड़ सहित कई इलाकों में मोटरसाइकिल रैली निकाली. समिति के अध्यक्ष रवि कुमार ने कहा कि जब तक हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जायेगा, आंदोलन जारी रहेगा. इधर, विरोध के दौरान जीइएल चर्च कांप्लेक्स में व्यवसायियों ने धरना दिया.
सर्राफा व्यवसायियों ने निकाला कैंडल मार्च
झारखंड राज्य स्वर्णकार संघ द्वारा शुक्रवार की शाम कैंडल मार्च निकाला गया. यह मार्च सैनिक मार्केट से निकल कर अलबर्ट एक्का चौक पहुंचा़ यहां मिथलेश कुमार व भोला प्रसाद ने कहा कि शनिवार को पहाड़ी क्षेत्र कान्य कुंज स्वर्णकार संघ द्वारा सुबह 10 बजे से सोनार गली, अपर बाजार में चाय-पकौड़ी की दुकान लगायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement