23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरों को क्षमा करें : फादर

रांची: मातृधाम आश्रम, वाराणसी से आये फादर अनिल देव ने कहा कि हमारी समस्याओं का एक प्रमुख कारण यह है कि हम दूसरों को क्षमा नहीं करते़ प्रभु ने कहा है कि धन्य हैं वे लोग, जो त्यागी हैं, उन पर दया की जायेगी़ हम करुणा को जितना दूसरों की ओर प्रवाहित करेंगे, वह उतना […]

रांची: मातृधाम आश्रम, वाराणसी से आये फादर अनिल देव ने कहा कि हमारी समस्याओं का एक प्रमुख कारण यह है कि हम दूसरों को क्षमा नहीं करते़ प्रभु ने कहा है कि धन्य हैं वे लोग, जो त्यागी हैं, उन पर दया की जायेगी़ हम करुणा को जितना दूसरों की ओर प्रवाहित करेंगे, वह उतना हमारी आेर आयेगा़ क्षमा द्वारा हम ईश्वरीय कृपा दूसरों की ओर बहने देते है़ं वे शुक्रवार को षष्ठम करिश्माई संध्या साधना- 2016 में संदेश दे रहे थे़ यह आयोजन करुणा के जयंती वर्ष पर महाधर्मप्रांतीय विश्वास प्रशिक्षण दल द्वारा 11 से 13 मार्च तक लोयला मैदान में किया गया है़.
ईश्वर प्रदत्त आजादी नाश नहीं, मुक्ति का कारण बने : इससे पूर्व ऑग्जीलरी बिशप तेलेस्फोर बिलुंग ने कहा कि चालीसा काल का यह विशेष समय स्वयं और ईश्वर के साथ अपने रिश्ते के मूल्यांकन का है़.

ईश्वर ने मनुष्यों को हक, अधिकार व आजादी दी, पर हम इसकी कद्र करना नहीं जानते़ करुणा के वर्ष में हर चीज को ईश्वरीय नजर से देखना सीखे़ं इसे समझना और इसके अनुरूप व्यवहार करना सीखे़ं ताकि, जो अधिकार व आजादी हमें ईश्वर ने दी है, वह हमारे नाश का कारण नहीं, बल्कि मुक्ति का कारण बने़ विश्वास प्रशिक्षण दल के निदेशक फादर विनय गुड़िया ने कहा कि इस जुबली वर्ष में हमें दंड मोचन प्राप्त करना है़ इसके लिए पवित्र द्वार सेे गुजरना है, पाप स्वीकार व यूखरिस्तीय संस्कार ग्रहण करना है़ हे पिता हमारे, प्रणाम मरिया, प्रेरिताें का धर्मसार, संत पिता के मतलबों से संबद्ध प्रार्थना करनी है़ दया के कार्य करने है़ं

इस मौके पर बिशप ने दो पुस्तकें ‘एक मुट्ठी आटा’ और ‘प्रभु मुझे बचा ले’ का लोकार्पण किया़ सिस्टर मोनिका, अलबिनुस तिग्गा, बेर्नादेत्त डुंगडुंग, कुलदीप तिर्की, शीतल रुंडा, फादर देवदास, फादर सचिन, सिस्टर सुलेखा व हजारों मसीही विश्वासी मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें