रांची: शुक्रवार को भी सदन हंगामेदार रहा़ पहली पाली में विपक्ष ने हंगामा किया़ तीसरे दिन उद्योगपति अडाणी का मामला छाया रहा़ झाविमो ने अडाणी के पावर प्रोजेक्ट को मुद्दा बनाया, तो झामुमो ईचा डैम के विस्थापितों का मामला लेकर सामने आया़. अल्पमत सदन को हाईजैक करेगा, तो सरकार भी अतिवादी कदम उठायेगी : सरयू […]
रांची: शुक्रवार को भी सदन हंगामेदार रहा़ पहली पाली में विपक्ष ने हंगामा किया़ तीसरे दिन उद्योगपति अडाणी का मामला छाया रहा़ झाविमो ने अडाणी के पावर प्रोजेक्ट को मुद्दा बनाया, तो झामुमो ईचा डैम के विस्थापितों का मामला लेकर सामने आया़.
अल्पमत सदन को हाईजैक करेगा, तो सरकार भी अतिवादी कदम उठायेगी : सरयू
संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय ने कहा कि अल्पमत सदन को हाईजैक करने की कोशिश कर रहा है़ नियम-परिनियम के तहत मामला लाया जायेगा, तो सरकार भी जवाब देने के लिए तैयार है़ .
लेकिन दबाव में सरकार से काम नहीं कराया जा सकता है़ विपक्ष सदन में हंगामा कर स्थायी व्यवस्था बनाने की कोशिश कर रहा है़ ऐसे में सरकार भी अतिवादी कदम उठायेगी़ विपक्ष ने जो कार्यस्थगन लाया था, वह विषय कार्यस्थगन के लायक है या नहीं, इस पर भी विचार होना चाहिए़ श्री राय ने कहा कि प्रदीप यादव ने बिल्कुल गलत तथ्य दिये है़ं राज्य को 25 प्रतिशत बिजली मिलेगी़ जरूरी नहीं है कि इसी प्रोजेक्ट से बिजली मिलेगी़ इस प्रोजेक्ट के एवज में कंपनी दूसरी जगह से बिजली देने के लिए तैयार है़ यह केंद्र सरकार और बांग्लादेश के साथ समझौता का मामला है़ अंतरराष्ट्रीय विषय है़ प्रोजेक्ट झारखंड मेें लग रहा है, तो उसे अधिकार मिलेगा़ श्री राय ने कहा कि वर्ष 1980 से पहले ईचा डैम का काम चल रहा है़.
नहर बन रहा है़ केवल ईचा डैम बनना बाकी है़ श्री राय ने कहा कि मुट्ठी भर लोग बाकी विधायकों के अधिकार का हनन कर रहे है़ं मंत्री ने कहा कि पहले बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड काे 35 करोड़ और पैनम को पंजाब के लिए कोयला देनेवाली सरकार कौन है, उसे भी बताया जायेगा़.
विकास को रोकना चाहता है विपक्ष : मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि विपक्ष विकास को बाधित करना चाहता है़ सदन की कार्यवाही जानबूझ कर बाधित की जा रही है़ एक षडयंत्र के तहत यह सब कुछ हो रहा है़
लाठी का जोर चलने नहीं देंगे : हेमंत सोरेन
प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि सदन को बंद कर दे़ं मुख्यमंत्री ने विधायिका की गरिमा गिराने का काम किया है़ सरकार विधायिका हाशिए पर रखना चाहती है़ सरकार आदिवासी मूलवासी के हक का गला घोंट रही है़ हम कैसे सहयोग करे़ं लाठी के जोर पर सरकार नहीं चलेगी़ इससे तो प्रतिरोध बढ़ेगा़ श्री सोरेन ने कहा कि राज्य के विस्थापितों को कुछ नहीं मिल रहा है़ चांडिल, मसानजोर सहित कई डैम बने, लेकिन झारखंड के लोगों को एक लोटा पानी नहीं मिला़ अब तक 15 हजार करोड़ से ज्यादा रुपये लग गये है़ं यह सरकार उद्योगपतियों के लिए खड़ा है़ विकास के नाम पर षडयंत्र हो रहा है़ हम विरोध में सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेंगे़
अडाणी के साथ अंडर हैंड डीलिंग : कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि सरकार ने अडाणी के साथ एमओयू किया है़ अडाणी कोयला भी रानीगंज से ले रहा है़ हमारा जमीन और पानी लेगा़ कोयला की रॉयल्टी भी झारखंड को नहीं मिलनेवाली है़ श्री भगत ने कहा कि अडाणी के साथ अंडर हैंड डीलिंग हुई है़ यह सरकार अडाणी के लिए काम कर रही है़