25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेस वार्ता: खेलकूद विभाग के सचिव और सीसीएल सीएमडी ने कहा, स्‍पोर्ट्स अकादमी अगले माह से

रांची: झारखंड सरकार और सीसीएल के संयुक्त तत्वावधान में संचालित होने वाले स्पोर्ट्स अकादमी अगले सत्र (अप्रैल से जून के बीच) से शुरू हो जायेगा. पहले बैच में 78 बच्चे रखे जायेंगे. 39 बच्चे सीसीएल द्वारा तथा 39 राज्य सरकार द्वारा चयनित होंगे. इसके लिए चयन प्रक्रिया इसी माह शुरू होगी. स्पोर्ट्स अकादमी में साढ़े […]

रांची: झारखंड सरकार और सीसीएल के संयुक्त तत्वावधान में संचालित होने वाले स्पोर्ट्स अकादमी अगले सत्र (अप्रैल से जून के बीच) से शुरू हो जायेगा. पहले बैच में 78 बच्चे रखे जायेंगे.
39 बच्चे सीसीएल द्वारा तथा 39 राज्य सरकार द्वारा चयनित होंगे. इसके लिए चयन प्रक्रिया इसी माह शुरू होगी. स्पोर्ट्स अकादमी में साढ़े आठ से 10 साल तक के बच्चों का एडमिशन होगा. यह जानकारी राज्य के खेलकूद, कला संस्कृति व पर्यटन विभाग के सचिव अविनाश कुमार और सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने प्रेस वार्ता में दी. अधिकारियों ने बताया कि अकादमी का संचालन झारखंड राज्य स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी के तहत होगा. सोसाइटी ने तय किया है कि पहले चरण में चयनित विद्यार्थियों को हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, तैराकी, बैडमिंटन, कुश्ती, तीरंदाजी व एथलेटिक्स का प्रशिक्षण दिया जायेगा. चयनित बच्चों का एडमिशन सेंट्रल स्कूल में कराया जायेगा. बच्चों का नामांकन चौथी और पांचवीं कक्षा में होगा. सोसाइटी का प्रयास है कि जल्द-से-जल्द खेलगांव परिसर में अपना स्कूल शुरू हो जाये. इसकी तैयारी हो रही है.
400 बच्चों में चुने जायेंगे 78 विद्यार्थी
सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने बताया कि पहले चरण के बाद कुल 400 विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा. उनको खेलगांव में लाकर फिर से टेस्ट लिया जायेगा. इसमें 78 विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा. चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी. इसकी वीडियो रिकार्डिंग करायी जायेगी. चयन की प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू हो जायेगी. चयनित विद्यार्थियों का 500 रुपये का स्कॉलरशिप भी दिया जायेगा. चयन प्रक्रिया की पूरी सूचना वेबसाइट पर भी होगी.
अंतरराष्ट्रीय स्तर के होंगे कोच
सीएमडी गोपाल सिंह ने बताया कि अकादमी के संचालन के लिए कोच अंतरराष्ट्रीय स्तर के होंगे. तय किया गया है कि कोच के पास कम-से-कम डिप्लोमा सर्टिफिकेट होने के साथ-साथ एक साल तक देश का नेतृत्व करने की अनुभव होना चाहिए. सीएमडी ने बताया कि परिसर में रहने वाले विद्यार्थियों को पूरी सुरक्षा दी जायेगी.
बहाल होंगे सलाहकार
सचिव अविनाश कुमार ने बताया कि खेल विश्वविद्यालय संचालन की दिशा में भी सरकार प्रयासरत है. इसके लिए एक सलाहकार रखे जायेंगे. सलाहकार देश-विदेशों के अध्ययन के अाधार पर अपना सलाह देंगे. अगले साल से अकादमी पूरी तरह संचालित होने की उम्मीद है. खेलगांव परिसर में कुछ काम चल रहा है.
जो भी कमी होगी, उसे भी जल्द दूर कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें