28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

48 घंटे तक पड़ी रही लाश, सीएम के निर्देश पर परिजनों को मिली

रांची: देवघर, देवीपुर की रहनेवाली रंभादेवी की मौत दो दिन पहले मेदांता में हो गयी थी़ कांग्रेस विधायक बादल पत्रलेख ने सदन में मामला उठाया कि पिछले 48 घंटे से लाश अस्तपताल में पड़ी है़ तीन लाख जमा नहीं करने के कारण लाश अस्पताल नहीं दे रहा है़ मामला संसदीय कार्यमंत्री के संज्ञान में आया़ […]

रांची: देवघर, देवीपुर की रहनेवाली रंभादेवी की मौत दो दिन पहले मेदांता में हो गयी थी़ कांग्रेस विधायक बादल पत्रलेख ने सदन में मामला उठाया कि पिछले 48 घंटे से लाश अस्तपताल में पड़ी है़ तीन लाख जमा नहीं करने के कारण लाश अस्पताल नहीं दे रहा है़ मामला संसदीय कार्यमंत्री के संज्ञान में आया़ इस मामले में बादल पत्रलेख ने मुख्यमंत्री से भी बात की़ मुख्यमंत्री ने राजधानी के एसएसपी को निर्देश दिया कि हर हाल में बॉडी परिजनों को दिलायी जाये़.

अस्पताल प्रबंधन बात नहीं माने, तो एफआइआर करे़ं मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की़ इसके बाद परिजनों को शव सौंप गया. इधर, मेदांता के पीआरओ जावेद अख्तर ने बताया कि मरीज के परिजन बार-बार पैसे का इंतजाम करने की बात कह रहे थे. इसलिए शव को रखा गया था. अगर वे पहले ही बता देते कि पैसे नहीं हैं, तब शव पहले ही परिजनों को दे दिया जाता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें