जानकारी के अनुसार स्कूल बस सुबह छह बजे ब्रांबे से बेलांगी स्कूल के बच्चों को लाने के लिए रातू जा रही थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बस को सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस चालक स्टेयरिंग में ही फंस गया. वहीं बस के परखच्चे उड़ गये. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से चालक का शव बाहर निकाला व पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के रिम्स भेज दिया. दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है.
रातू : ट्रक व स्कूल बस में टक्कर, चालक की मौत
रातू. थाना क्षेत्र के मुरगू के समीप ट्रक (आरजे 14 2जी- 6235) एवं कारमेल स्कूल ब्रांबे की बस (जेएच 01सी- 7615) की सीधी टक्कर हो गयी. दुर्घटना में बस चालक कुरकुरा नरकोपी निवासी रामनरेश शाही की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि ट्रक का चालक फरार हो गया. जानकारी के अनुसार स्कूल बस सुबह […]
रातू. थाना क्षेत्र के मुरगू के समीप ट्रक (आरजे 14 2जी- 6235) एवं कारमेल स्कूल ब्रांबे की बस (जेएच 01सी- 7615) की सीधी टक्कर हो गयी. दुर्घटना में बस चालक कुरकुरा नरकोपी निवासी रामनरेश शाही की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि ट्रक का चालक फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement