रांची डीसी को स्थल निरीक्षण का निर्देश दिया था. डीसी ने मुख्य सचिव को जानकारी दी कि दोनों ही अधिकारियों के पास पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह है. इसके बाद सरकार ने नाराजगी का इजहार किया. कार्मिक सचिव ने इस आशय का पत्र भेजा है.
Advertisement
दाे आइएएस अफसरों से सरकार नाराज
रांची: राज्य सरकार आइएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का व राजीन रंजन की हरकतों से नाराज है. सरकार ने दोनों अधिकारियों को पत्र भेज कर नाराजगी जता दी है. दाेनाें पड़ाेसी हैं आैर उनके बीच पार्किंग काे लेकर विवाद चल रहा है. इस मुद्दे पर दोनों अधिकारियों ने एक दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज कराने की अनुमति […]
रांची: राज्य सरकार आइएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का व राजीन रंजन की हरकतों से नाराज है. सरकार ने दोनों अधिकारियों को पत्र भेज कर नाराजगी जता दी है. दाेनाें पड़ाेसी हैं आैर उनके बीच पार्किंग काे लेकर विवाद चल रहा है. इस मुद्दे पर दोनों अधिकारियों ने एक दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज कराने की अनुमति भी मांगी थी. संभवत: झारखंड का यह पहला मामला है, जिसमें सरकार ने नाराजगी का पत्र भेजा है.
क्या था विवाद : कल्याण सचिव राजीव अरुण एक्का ने सरकार को पत्र लिखा था. राजीव रंजन पर अभद्र व्यवहार करने व अपशब्द कहने का आरोप लगाया था. दूसरी तरफ राजीव रंजन के पत्र में राजीव अरुण एक्का पर गाली गलौज करने और धमकी देने का आरोप लगाया गया था. मुख्य सचिव ने दोनों को समझाया भी था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement