24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में 78,828 बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन

रांची : झारखंड में 78828 बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन दिया गया है. यह जानकारी राज्यसभा में सांसद संजीव कुमार द्वारा पूछे गये प्रश्न के उत्तर में पेट्रोलियम राज्य मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी. श्री प्रधान ने कहा कि सीएसआर योजना के तहत झारखंड के 78828 बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराये गये हैं. […]

रांची : झारखंड में 78828 बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन दिया गया है. यह जानकारी राज्यसभा में सांसद संजीव कुमार द्वारा पूछे गये प्रश्न के उत्तर में पेट्रोलियम राज्य मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी. श्री प्रधान ने कहा कि सीएसआर योजना के तहत झारखंड के 78828 बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराये गये हैं.

सासंद ने पूछा था कि क्या यह सच है कि सरकार कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत झारखंड में बीपीएल परिवारों को एक लाख गैस कनेक्शन उपलब्ध करा रही है. उन्होंने गैस कनेक्शन आवंटित करने के तरीकों के बारे में भी पूछा था. साथ ही वरीयता देने का आधार भी पूछा था. इसके जवाब में मंत्री ने कहा कि इस योजना के अनुसार बीपीएल कार्डधारक नया एलपीजी कनेक्‍शन के लिए वितरक के पास अपना अनुरोध दर्ज करवा सकता है. वितरक उन बीपीएल कार्डधारकों की सूची तैयार करता है, जिन्होंने सीएसआर योजना के तहत बगैर जमानत राशि के कनेक्‍शन जारी करने के लिए पंजीकरण किया है और इस सूची को अधिप्रमाणन के लिए स्थानीय प्रशासन को भेज देता है.

स्‍थानीय प्रशासन से लाभार्थियों की अधिप्रमाणित सूची प्राप्‍त होने तथा नया एलपीजी कनेक्शन जारी करने के लिए अपेक्षित औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वितरक लाभार्थियों को नये एलपीजी कनेक्‍शन जारी करता है. मंत्री ने बीपीएल परिवारों की 1.5 करोड़ महिलाओं को बगैर जमानत राशि के एलीपीजी कनेक्शन प्रदान करने केलिए 2000 करोड़ रुपये बजटीय प्रावधान की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि कनेक्शन बीपीएल परिवार की महिला के नाम पर होगा. उन्होंने बताया कि कुल पांच करोड़ बीपीएल परिवारों को इस योजना के दायरे में लाने के लिए यह योजना कम से कम और दो वर्षों के लिए जारी रहेगी. इस योजना में झारखंड राज्य भी शामिल है.
किस जिले में कितने कनेक्शन दिये गये
जिला कनेक्शन
बोकारो 251
चतरा 862
देवघर 4851
धनबाद 219
दुमका 3472
गढ़वा 1707
गिरिडीह 7721
गोड्डा 4716
गुमला 4909
हजारीबाग 3947
खूंटी 363
कोडरमा 9973
लातेहार 3039
लोहरदगा 2306
पलामू 12009
रामगढ़ 837
रांची 4377
साहेबगंज 2189
पूर्वी सिंहभूम 1774
प.सिंहभूम 2990
सरायकेला-खरसावां 3165
जामताड़ा 2190
पाकुड़ 678
सिमडेगा 283
कुल 78828

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें