Advertisement
कूड़ा निस्तारण प्लांट लगने पर ही मिलेगी पूरी राशि
रांची. एक मई से शहर की सफाई व्यवस्था एसेल इंफ्रा के हाथों में होगी. कूड़ा उठाव के एवज में कंपनी को रांची नगर निगम 1950 रुपये प्रति टन राशि का भुगतान करेगी. कंपनी के साथ किये गये शर्तों में निगम ने यह शर्त भी जोड़ी है कि कंपनी को 1950 रुपये की यह दर तभी […]
रांची. एक मई से शहर की सफाई व्यवस्था एसेल इंफ्रा के हाथों में होगी. कूड़ा उठाव के एवज में कंपनी को रांची नगर निगम 1950 रुपये प्रति टन राशि का भुगतान करेगी. कंपनी के साथ किये गये शर्तों में निगम ने यह शर्त भी जोड़ी है कि कंपनी को 1950 रुपये की यह दर तभी भुगतान किया जायेगा, जब कंपनी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत झिरी में कूड़ा निष्पादन प्लांट चालू करे. जब तक कंपनी का यह प्लांट चालू नहीं होगा, रांची नगर निगम कूड़ा उठाव के लिए मिलनेवाली राशि का 20 प्रतिशत कटौती करेगा. ज्ञात हो कि कंपनी द्वारा झिरी में प्लांट लगाये जाने की तैयारी है. यहां कूड़े से प्रतिदिन पांच मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है.
झिरी में लगा कूड़े का पहाड़ : वर्तमान में निगम कूड़े को शहर से 15 किमी दूर झिरी में डंप करता है. पिछले 10 सालों से लगातार यहां कूड़ा डंप किये जाने से यहां कचरा के ही पांच पहाड़ खड़े हो गये हैं. निगम अधिकारियों के अनुसार यहां जमा कूड़ा पांच लाख टन से अधिक होगा. कूड़े के कारण आज इस आसपास के लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement