25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाईलैंड दूतावास को धमकी देने का मामला : आरोपी श्रीवास्तव को कोलकाता ले गयी पुलिस

रांची : कोलकाता स्थित थाईलैंड दूतावास को बम से उड़ाने की धमकी देनेवाले सनवील श्रीवास्तव(40 वर्ष) को कोलकाता पुलिस दो दिन के ट्रांंजिट रिमांड पर कोलकाता ले गयी़ बरियातू से गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक दंडाधिकारी एनके विश्वकर्मा की अदालत में पेश किया गया़. कोलकाता साइबर सेल के इंस्पेक्टर प्रेमजीत चौधरी ने अदालत से तीन दिन […]

रांची : कोलकाता स्थित थाईलैंड दूतावास को बम से उड़ाने की धमकी देनेवाले सनवील श्रीवास्तव(40 वर्ष) को कोलकाता पुलिस दो दिन के ट्रांंजिट रिमांड पर कोलकाता ले गयी़ बरियातू से गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक दंडाधिकारी एनके विश्वकर्मा की अदालत में पेश किया गया़.
कोलकाता साइबर सेल के इंस्पेक्टर प्रेमजीत चौधरी ने अदालत से तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड की मांग की थी, लेकिन अदालत ने दो दिन की अनुमति दी़ बरियातू के हरिहर सिंह रोड के कृष्णा अपार्टमेंट, फ्लैट नंबर-104 निवासी सनवील श्रीवास्तव ने 29 फरवरी को रॉयल थाई कांसोलेट जेनरल, मांडेविला गार्डन , वालीगंज कोलकाता के मेल आइडी पर मेल कर कहा था कि दूतावास के अंदर बम है, उसे ब्लास्ट होने से कोई नहीं रोक सकता़ पुलिस ने तुरंत दूतावास को खाली करा दिया था़ जांच कराने पर वहां से बम नहीं मिला था़ उसके बाद इस संबंध में कोलकाता के साइबर सेल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी़ .

आइटी एक्ट, षडयंत्र करने सहित कई अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी़ साइबर सेल की टीम ने छानबीन की तो आइपी आइडी के माध्यम से पता चला कि रांची के बरियातू निवासी सनवील श्रीवास्तव ने मेल भेजा था़ उसके बाद कोलकाता पुलिस रांची अायी़ मंगलवार देर रात कोलकाता पुलिस ने बरियातू पुलिस के सहयोग से सनवील श्रीवास्तव को उसके अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें