Advertisement
महिला दिवस: विकास भारती में कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ने कहा, चार साल में बदल देंगे तसवीर
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि चार वर्ष में झारखंड की तसवीर व तकदीर बदल जायेगी़ अंतिम पंक्ति तक याेजनाओं का लाभ मिलेगा़ राज्य में बदलाव लाना है़ राज्य का विकास हो इसके लिए हमारी सरकार ने योजना बनाओ कार्यक्रम की शुरुआत की है़ गांव में जा कर योजना बनायी जा रही है़ जब […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि चार वर्ष में झारखंड की तसवीर व तकदीर बदल जायेगी़ अंतिम पंक्ति तक याेजनाओं का लाभ मिलेगा़ राज्य में बदलाव लाना है़ राज्य का विकास हो इसके लिए हमारी सरकार ने योजना बनाओ कार्यक्रम की शुरुआत की है़ गांव में जा कर योजना बनायी जा रही है़ जब हमारा गांव बदलेगा, तभी हमारा राज्य समृद्धशाली होगा. वह विकास भारती में आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे़.
आदिम जनजातीय विकास प्राधिकार का गठन
उन्होंने कहा कि आदिम जनजातीय विकास प्राधिकार के तहत हमने अलग बजट का प्रावधान बनाया है़ बिजली, सड़क व बुनियादी सुविधा को गांव तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है़ वृद्धा व विधवा पेंशन शुरू की गयी है़ आदिम जनजाति के 69 हजार परिवार को लाभान्वित किया जायेगा़ आदिम जाति के बच्चे जो पढ़ना चाहते हैं सरकार उनकी मदद करेगी़ एक युवा शिक्षित होगा तो पूरे परिवार को शिक्षित करेगा़ सरकार दो लाख रुपये का ऋण भी देगी़. डॉ भीमराव अंबेडकर योजना के तहत गरीबों को आवास दिया जायेगा़ इसके लिए बीपीएल कार्ड व किसी कागज की आवश्यकता नहीं होगी़.
इन्हें किया गया सम्मानित
सीतापति देवी (परहिया), सुशीला तेलरा व मेरी देवी ( बृजिया), बरियो देवी व रायमुनी कोरवा , दशमी बिरहोर, सुखमणि असुर, अर्चना असुर व शनियो असुर, रेवती महारानी, लीलावती पहाड़िन व जामा पहाड़िन को मुख्यममंत्री ने सम्मानित किया़.
शब्दकोश बना रही शनियाे
पढ़ने की ललक हो तो विपरीत परिस्थिति में अपनी राह बनायी जा सकती है़ शनियो असुर इसकी मिसाल है़ मन में पढ़ने की ललक के कारण शनियो आज एमए की पढ़ाई कर रही है़ उसने विकास भारती स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की़ इसके बाद मैट्रिक करने के लिए रांची आ गयी़ यहीं से इंटर, बीए की पढ़ाई पूरी की़ शनियो कहती हैं कि असुर भाषा नहीं है़ वह इसके लिए शब्दकोश बना रही है, ताकि असुर भाषा में किताब प्रकाशित हो सके. उसने कहा कि क्लास एक व दो तक की पुस्तक तैयार कर ली गयी है, लेकिन अभी छपी नहीं है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement