रांचीः टॉरियन वर्ल्ड स्कूल का वार्षिकोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप जला कर किया. इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य डीआर सिंह ने कहा कि वर्तमान में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जरूरी है. विद्यालय प्रबंधन इसके लिए प्रयत्नशील है. श्री सिंह ने कहा कि सीबीएसइ ने विद्यालय की उपलब्धियों को देखते हुए इसे पांच वर्ष की मान्यता दी है, जबकि अन्य को तीन वर्षो के लिए ही मान्यता मिलती है. स्कूल के 14 छात्रों ने एनटीएसइ परीक्षा में सफलता अजिर्त की है. राष्ट्रीय हैंडराइटिंग प्रतियोगिता में आकांक्षा सिन्हा को प्रथम पुरस्कार मिला है. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रयत्नशील है. स्कूल का नया भवन और होस्टल शीघ्र ही बन कर तैयार हो जायेगा.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभात खबर के प्रधान संपादक हरिवंश ने कहा : टॉरियन स्कूल की एक अलग पहचान है. विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की उस चिट्ठी का जिक्र किया, जो उन्होंने अपने बेटे के स्कूल के प्रिंसिपल को लिखी थी. पत्र में लिखा था कि बेटे को ऐसी शिक्षा दें कि वह विवेकवान बने. पूरी दुनिया उसकी बातों को माने. जीवन में सिर्फ सफलता का ही नहीं, बल्कि विफलता का भी आनंद ले. आज लोग मामूली विषय पर हतोत्साहित हो जाते हैं. आज युवा और अभिभावक नौकरी और पैसा के पीछे भागते हैं. नौकरी देने वाले के यहां अपने दिमाग को गिरवी रखें, लेकिन अपनी आत्मा को गिरवी नहीं रखे. युवा वर्ग टैलेंट से ज्यादा वैल्यू पर ध्यान दे. महामना मदन मोहन मालवीय का प्रसंग सुनाते हुए उन्होंने कहा कि अगर आप में ईमानदारी का अभाव है, तो आपका विवेक समाप्त हो जायेगा. वही लोग इतिहास में नाम कर पाते हैं, जो कुछ अलग करते हैं.
समारोह में विद्यार्थियों ने गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु.., केशरिया बालम पधारो.., शहनाई-शहनाई गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया. इसके बाद एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने जंगल नृत्य प्रस्तुत किया. विद्यार्थियों ने इत्ती सी हंसी, इत्ती सी खुशी गीत पर लॉलीपॉप डांस प्रस्तुत किया. विशाल कुमार एंड ग्रुप ने सूफी गीत प्रस्तुत किया. जयश्री, सक्षम, सूरज भान सिंह ने वेस्टर्न डांस प्रस्तुत किया. इस अवसर पर टॉरियन वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन अमित बाजला, स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका व काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे.