रांचीः मुंबई से आये गॉस्पल रॉक बैंड येशुआ ने शनिवार की शाम रांची के युवाओं को खूब झुमाया. तेरे जैसा कोई नहीं तेरे चरणों में झुके आसमान., तेरे लिए मैं नाचूंगा यीशु हल्लेलूय्याह., हम गायें होसन्ना. जैसे गीत उन्हें खूब भाये. कैमरॉन, पावन, इयेन, जो और विशाल के बैंड ने 50000 वॉट के साउंड आउटपुट और साइकेडेलिक लाइट व फॉग के स्पेशल इफेक्ट के बीच अपना जलवा बिखेरा.
तू ही रब है., रॉक एंड रोल. और तेरे बिना. जैसे गीतों भी काफी पसंद किये गये. इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी कार्यक्रम में आये और लोगों को क्रिमसम की शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम में जीइएल चर्च के मोडरेटर बिशप डॉ नेलसन लकड़ा, रेव्ह सीमांत तिर्की, पास्टर जॉन टोप्पो, एलियाजर तोपनो, अटल खेस, सुदेश तिर्की व अन्य उपस्थित थे.