रांचीः दमन से व्यवसायी मो सोहैल हिंगोरा के अपहरण में चंदन सोनार गिरोह का नाम सामने आया है. पुलिस ने छपरा के नया गांव से जिस रंजीत सिंह को गिरफ्तार किया है, उसका भाई दीपक सिंह रांची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित रेलवे कॉलोनी में रहता था. दीपक सिंह का ताल्लुकात चंदन सोनार गिरोह से है. रंजीत सिंह को दमन पुलिस रिमांड पर गुजरात ले गयी है.
दमन पहुंची धनबाद पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि सोहैल हिंगोरा के अपहरण में चंदन सोनार गिरोह का हाथ था. दीपक सिंह के बारे में पता चला है कि वह चुटिया में छोटी-मोटी रंगदारी मांगने का काम करता था. पुलिस के परिवार से होने के कारण पुलिसकर्मियों से उसकी पहचान थी. पुलिस के लिए वह मुखबिरी का भी काम किया करता था.