वहां से इएसआइ अस्पताल नामकुम लाया गया, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया़. बताया जाता है कि तालाब काफी गहरा है़ वह नहाने के लिए घुसा और डुबकी लगाने के बाद काफी देर तक बाहर नहीं निकला़ वहां नहा रहे लोगों को जब उसके डूबने की आशंका हुई, तो उन्होंने इसकी सूचना टाटीसिलवे पुलिस को दी़.
हालांकि सरकार के पास अपना कोई गोताखोर नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई़ बाद में टाटीसिलवे पुलिस ने सिलवे बस्ती से दस मछुआरे को जाल के साथ बुलाया़, तब शव को निकाला जा सका़ मृतक के पिता के लिख कर देने के बाद शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया़ मृतक के बड़े भाई के आने के बाद अंतिम संस्कार किया जायेगा़.