उन्हें अधीक्षण अभियंता अग्रिम योजना के साथ ही सीडीअो के मुख्य अभियंता व पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख का भी प्रभार दे दिया गया है. इतना ही नहीं सामान्य कोटि के अखौरी उदय प्रसाद सिन्हा से 10 इंजीनियर सीनियर हैं, पर इन्हें पथ विभाग का प्रभारी मुख्य अभियंता बना दिया गया है. इधर, ऐसे ही कनीय को उच्चतर पदों का प्रभार देने के एक मामले में झारखंड हाइकोर्ट ने हस्तक्षेप करते हुए सरकार को नियम के अनुसार पोस्टिंग करने का आदेश दिया है.
Advertisement
जूनियर को दिया जा रहा ऊंचे पदों का प्रभार
रांची : पथ निर्माण कैडर के इंजीनियरों की वरीयता की अनदेखी कर जूनियर को ऊंचे पदों का प्रभार दिया जा रहा है. सब कुछ प्रभारी व्यवस्था के तहत पद देने में हो रहा है. पद देने के क्रम में इंजीनियर रासबिहारी सिंह को तीन वरीय इंजीनियरों को दरकिनार कर अभियंता प्रमुख बना दिया गया. उन्हें […]
रांची : पथ निर्माण कैडर के इंजीनियरों की वरीयता की अनदेखी कर जूनियर को ऊंचे पदों का प्रभार दिया जा रहा है. सब कुछ प्रभारी व्यवस्था के तहत पद देने में हो रहा है. पद देने के क्रम में इंजीनियर रासबिहारी सिंह को तीन वरीय इंजीनियरों को दरकिनार कर अभियंता प्रमुख बना दिया गया.
मामला एसटी संवर्ग के सबसे वरीय अभियंता मुरारी भगत से संबंधित है. पथ विभाग ने उनकी सेवा अधीक्षण अभियंता के रूप में नगर विकास विभाग को सौंप दी है. इनसे जूनियर दो-दो इंजीनियरों को प्रभारी अभियंता प्रमुख बनाया गया है. निम्नतर पदों के अभियंताअों को उच्चतर पदों का प्रभार कार्यकारी व्यवस्था के तहत देने के मामले में न्यायालय ने श्री भगत के पक्ष में आदेश दिया है. न्यायमूर्ति पी पटनायक ने पथ विभाग को विभागीय नियम व संकल्प के मुताबिक उपयुक्त पोस्टिंग करने को कहा है. इसके लिए चार सप्ताह का समय भी दिया गया है. याचिकाकर्ता की अोर से वरीय अधिवक्ता राजीव रंजन ने पक्ष रखी थी.
एसटी संवर्ग के पांच एसइ का वरीयता क्रम व उनका पद
1. मुरारी भगत : अधीक्षण अभियंता के लिए सेवा दिया नगर विकास विभाग को
2. अरविंद कुमार सिंह : प्रभारी अभियंता प्रमुख, भवन निर्माण विभाग
3. राजेंद्र प्रसाद मंडल : अधीक्षण अभियंता, भवन विभाग
4. विजयकांत सिंह : अधीक्षण अभियंता, पथ निर्माण विभाग
5 .रास बिहारी सिंह : मूल पद अधीक्षण अभियंता अग्रिम योजना अंचल रांची, प्रभारी मुख्य अभियंता सीडीअो सह प्रभारी अभियंता प्रमुख पथ निर्माण विभाग.
सामान्य कोटि में भी यही हाल
वरीयता क्रम व पद (एक नजर में)
1. समीर कुमार सिन्हा-अधीक्षण अभियंता, स्टेट हाइवे अथॉरिटी
2. विनय कुमार लाल-प्रभारी मुख्य अभियंता, एनएच.
3. नवीन कुमार-अधीक्षण अभियंता, पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन
4. शशांक कुमार-एनएचएआइ में पदस्थापित
5. राजीव कुमार वासुदेव -प्रभारी अभियंता प्रमुख, ग्रामीण कार्य विभाग
6.सचिंद्र कुमार – अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग
7. विनय प्रकाश सिंह-अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, रांची
8.पारसनाथ प्र सिंह-अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग
9.विजय कुमार श्रीवास्तव-प्रभारी मुख्य अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग रांची.
10. ज्योतिंद्र नाथ दास-प्रभारी मुख्य अभियंता, भवन विभाग
11. अखौरी उदय प्र सिन्हा-प्रभारी मुख्य अभियंता, पथ निर्माण विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement