Advertisement
पहल: उपभोक्ताओं को मिलेगी बेहतर बिजली, कांके ग्रिड से जुड़ेगा कांके सब-स्टेशन
रांची : कांके सब-स्टेशन के उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मिलने लगेगी. इस सब-स्टेशन को कांके ग्रिड से जोड़ने का काम चल रहा है. यह काम 15 मार्च तक पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद 14.5 किलाेमीटर नयी लाइन चालू कर दी जायेगी. इस लाइन को बनाने में 43.5 किलाेमीटर नया पैंथर तार लगाया गया है. […]
रांची : कांके सब-स्टेशन के उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मिलने लगेगी. इस सब-स्टेशन को कांके ग्रिड से जोड़ने का काम चल रहा है. यह काम 15 मार्च तक पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद 14.5 किलाेमीटर नयी लाइन चालू कर दी जायेगी. इस लाइन को बनाने में 43.5 किलाेमीटर नया पैंथर तार लगाया गया है.
अब बारिश व आंधी-तूफान के वक्त तार टूटने की संभावना नहीं होगी. वहीं इस लाइन को सड़क के किनारे ग्रिड से होकर कुम्हरिया चौक, रिंग रोड लॉ काॅलेज के किनारे से होकर सब-स्टेशन की अोर ले जाया गया है. इस सब-स्टेशन में अब तीन तरफ से बिजली लेने की सुविधा मिलने लगेगी. इसमें एक लाइन ब्रेक डाउन होने पर राजभवन व हटिया ग्रिड से बिजली लेने की सुविधा होगी़ इससे कांके, पिठौरिया, सुकरहुटू, बोड़ेया, हुसीर, अरसंडे सहित अन्य संबंधित इलाके के उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मिलेगी.
15 मार्च तक जुड़ेगी
ग्रिड के पास अभी 18 पोल लगाने का काम बाकी है. 10 मार्च तक यह काम पूरा हो जाने की उम्मीद है़ विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि 14 मार्च तक सभी काम पूरा कर 15 मार्च तक इस लाइन को कांके ग्रिड से जोड़ दिया जायेगा. इसके बाद लोगों को बाधित बिजली आपूर्ति से राहत मिल जायेगी. मालूम हो कि इस सब स्टेशन के लगभग 30 हजार उपभोक्ता हैं. इस काम में विभाग की ओर से लगभग चार करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. इस लाइन को बनाने में 385 पोल लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement