Advertisement
कल निकलेगी शिव बारात
रांची : श्री शिव बारात आयोजन समिति, पहाड़ी मंदिर की ओर से साेमवार को पूरे विधि-विधान से शिव बारात निकाली जायेगी़ सर्वधर्म सदभावना के साथ शिव बारात नगर का भ्रमण करेगी़ बारात का स्वागत विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा चौक-चाैराहों पर किया जायेगा़ उक्त बातें शनिवार को आयोजन समिति द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष राजेश […]
रांची : श्री शिव बारात आयोजन समिति, पहाड़ी मंदिर की ओर से साेमवार को पूरे विधि-विधान से शिव बारात निकाली जायेगी़ सर्वधर्म सदभावना के साथ शिव बारात नगर का भ्रमण करेगी़ बारात का स्वागत विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा चौक-चाैराहों पर किया जायेगा़
उक्त बातें शनिवार को आयोजन समिति द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष राजेश कुमार साहू ने कही़ उन्होंने बताया कि बारात पहाड़ी मंदिर से दोपहर दो बजे निकलेगी. बारात पहाड़ी मंदिर से शुरू होकर गाड़ीखाना चौक, कचहरी चौक, न्यू मार्केट चौक, रातू रोड, पिस्का मोड़ हाेते हुए शिव मंदिर पहुंचेगी़ उन्होंने कहा कि इस बार झांकी के माध्यम से सनातन धर्म की आध्यात्मिक जानकारी करायी जायेगी़ झांकी में छऊ नृत्य, भूत पिशाचों की टोली, घोड़े-हाथी, पंजाबी ढोल नगाड़े के साथ आकर्षण के केंद्र होंगे़
झांकियों को दिया जा रहा अंतिम रूप :
शिव बारात के लिए झांकियों का निर्माण अंतिम चरण में है़ पश्चिम बंगाल व ओड़िशा से आये करीगर झांकियों काे अंतिम रूप देने में लगे है़ं भूत-पिशाच की झांकी पूरी तरह तैयार हो गयी है़ अन्य झांकियों को भी तैयार किया जा रहा है़ सभी झांकियां रविवार तक तैयार कर ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement