24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला मुख्यालयों में होगा उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन

मैट्रिक का रिजल्ट मई में आ सकता है रांची : मैट्रिक की परीक्षा समाप्त होने के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन की तैयारी शुरू कर दी है़ मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू होगा़, जबकि रिजल्ट मई के दूसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना […]

मैट्रिक का रिजल्ट मई में आ सकता है
रांची : मैट्रिक की परीक्षा समाप्त होने के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन की तैयारी शुरू कर दी है़ मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू होगा़, जबकि रिजल्ट मई के दूसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है़ झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा इस वर्ष राज्य के सभी जिला मुख्यालय में मूल्यांकन केंद्र बनाने की तैयारी की जा रही है़
ऐसा करने से शिक्षकों को मूल्यांकन के लिए दूसरे जिले में नहीं जाना पड़ेगा. एक केंद्र पर अधिकतम कितनी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा, उसकी संख्या निर्धारित की जायेगी़ ऐसा करने से निर्धारित समय पर मूल्यांकन कार्य समाप्त हो पायेगा. इसके अलावे मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की तैयारी की जा रही है़ नियुक्त पर्यवेक्षक मूल्यांकन केंद्रों का निरक्षण कर रिपोर्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल को देंगे़
इस वर्ष पेंडिंग फ्री रिजल्ट की तैयारी
इस वर्ष मैट्रिक रिजल्ट को पेंडिंग फ्री करने की तैयारी की जा रही है़ रिजल्ट प्रकशन के दिन एक भी परीक्षार्थी का रिजल्ट पेडिंग नहीं रहेगा. पहले मूल्यांकन के समय अंकों के योग व क्रमांक लिखने के क्रम में सावधानी नहीं बरते जाने से परीक्षार्थियों को काफी परेशानी होती थी.
परीक्षार्थियों को स्क्रूटनी के लिए जैक कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था. स्क्रूटनी में जब तक रिजल्ट में सुधार होता था, तब तक इंटर में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो जाती थी.
ब्लैक लिस्टेड शिक्षक मूल्यांकन से बाहर
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा पूर्व में मूल्यांकन कार्य में गड़बड़ी करनेवाले शिक्षकों की सूची तैयार कर उन्हें ब्लैक लिस्टेड किया गया है़ उक्त शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य में नहीं लगाया जायेगा़ ब्लैक लिस्टेड शिक्षकों की सूची सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को भेजी जायेगी.
आठ को समाजशास्त्र और जियोलॉजी की परीक्षा
रांची. झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की तरफ से आठ मार्च को इंटरमीडिएट के लिए दो विषयों की परीक्षा ली जायेगी. कला संकाय में समाज शास्त्र विषय और विज्ञान में भुगर्भशास्त्र (जियोलॉजी) की परीक्षा ली जायेगी. सभी केंद्र अधीक्षकों को बेहतर और शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा लिये जाने के निर्देश भी दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें