Advertisement
ग्रामीण विकास मंत्री के आवास का घेराव
रोष. लतरातू के किसानों को नहीं मिल रहा नहर का लाभ रांची : लतरातू (लापुंग) जलाशय की दोनों अोर की नहरों से प्रभावित किसानों ने शनिवार को ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह के डोरंडा स्थित आवास का घेराव किया़ उन्हें मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया. किसान लतरातू जलाशय किसान संघर्ष समिति के बैनर तले यहां […]
रोष. लतरातू के किसानों को नहीं मिल रहा नहर का लाभ
रांची : लतरातू (लापुंग) जलाशय की दोनों अोर की नहरों से प्रभावित किसानों ने शनिवार को ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह के डोरंडा स्थित आवास का घेराव किया़ उन्हें मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया. किसान लतरातू जलाशय किसान संघर्ष समिति के बैनर तले यहां पहुंचे थे.
ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने मंत्री को बताया कि करोड़ों की लागत से यहां बिहार सरकार के समय में जलाशय तथा बायीं व दायीं अोर नहर का निर्माण हुआ था, लेकिन काम घटिया होने के कारण किसानों को इसका लाभ नहीं मिला. मांग पत्र देनेवालों में पूर्व विधायक देवकुमार धान, मनोज उरांव, उपेंद्र होरो, नाथुराम भगत, बिरसा मुंडा आदि के नाम शामिल हैं.
क्या हैं मांगें
जलाशय व नहरों का निरीक्षण कराया जाये
जल संसाधन के मुख्य अभियंता व कार्यपालक अभियंता को निलंबित किया जाये
बायीं नहर के जीरो चेन के वैरल को बनाया जाये. दोनों गेट को ठीक किया जाये. सभी गांवों के पास नहाने के लिए सीढ़ी बनायी जाये़ फुटब्रिज बने. बलारी नदी में नहर पुल को नया बनाया जाये. पहाड़ टोली के पास पुल बने. बिनगोड़ी नदी, हाकागोली नदी व दिवरी नाला पर पुल बने.
दायीं मुख्य नहर पर लतरातू में दो पुल बने. साईं मंदिर सरसा के पास जल निकास ब्रिज को ठीक किया जाये. सरसा बाकी नदी पर पुल, नहाने के लिए सीढ़ी व फुटब्रिज व मिट्टी रोकने के लिए दीवार का निर्माण कराया जाये़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement