28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच हजार छात्रों को नहीं मिला साइकिल का पैसा

रांची: वित्तीय वर्ष 2015-16 खत्म होने को है, लेकिन रांची जिले के लगभग पांच हजार विद्यार्थियों को अब तक साइकिल का पैसा नहीं मिल पाया है. इस संबंध में डीसी मनोज कुमार ने कई बार कल्याण विभाग को पत्र लिख कर दिशा-निर्देश मांगा, लेकिन विभाग की ओर से कोई निर्देश नहीं आया है. वर्ष 2014-15 […]

रांची: वित्तीय वर्ष 2015-16 खत्म होने को है, लेकिन रांची जिले के लगभग पांच हजार विद्यार्थियों को अब तक साइकिल का पैसा नहीं मिल पाया है. इस संबंध में डीसी मनोज कुमार ने कई बार कल्याण विभाग को पत्र लिख कर दिशा-निर्देश मांगा, लेकिन विभाग की ओर से कोई निर्देश नहीं आया है. वर्ष 2014-15 में रांची जिला में 16,525 लाभार्थियों को चिह्नित किया गया था, जिसमें से लगभग 10 हजार विद्यार्थियों को साइकिल मिली. इधर, कर्मचारियों का कहना है कि इस वित्तीय वर्ष के लिए विभाग से सूची उपलब्ध नहीं हो पायी है.
क्या है कारण
विद्यार्थियों का अाधार नंबर अब तक बैंकों से लिंक्ड नहीं हो पाने की वजह से उक्त स्थिति उत्पन्न हुई है. लाभुकों को साइकिल का पैसा सीधे उनके खाते में जाना है.
प्रखंड लाभुक वंचित
अनगड़ा 929 275
बेड़ो 844 236
बुंडू 645 1174
बुढ़मू 1008 118
इटकी 602 204
कांके 2389 363
लापुंग 790 327
मांडर 1245 634
नगड़ी 333 134
नामकुम 1517 116
ओरमांझी 1244 118
राहे 512 315
रातू 688 289
सिल्ली 1006 447
साेनाहातूू 649 327
तमाड़ 1034 742
राशि भेजी जा चुकी है
सभी प्रखंडों को राशि भेजी जा चुकी है. कुछ प्रखंडों से सूची भी आयी है.कई विद्यार्थियाें का आधार बैंक खाते से लिंक्ड नहीं हो पाया है. शेष प्रखंडों से सूची मांगी गयी है.
एनी रिंकू कुजूर, प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें