21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एप पर दर्ज करायें शिकायत, मिनटों में होगी सफाई

एसेल ने नगर निगम को डीपीआर सौंपी, एक मई से शहर की सफाई करेगी कंपनी उत्तम महतो रांची : राजधानी की सफाई व्यवस्था एक मई से एसेल इंफ्रा के हवाले होगी. प्रथम चरण में कंपनी के द्वारा 12 वार्डों से सफाई व्यवस्था प्रारंभ की जायेगी. शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कंपनी इस […]

एसेल ने नगर निगम को डीपीआर सौंपी, एक मई से शहर की सफाई करेगी कंपनी
उत्तम महतो
रांची : राजधानी की सफाई व्यवस्था एक मई से एसेल इंफ्रा के हवाले होगी. प्रथम चरण में कंपनी के द्वारा 12 वार्डों से सफाई व्यवस्था प्रारंभ की जायेगी. शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कंपनी इस बार हाइटेक टेक्नोलॉजी का सहारा ले रही है. कंपनी ने साफ-सफाई के लिए तैयार की गयी डीपीआर को नगर आयुक्त प्रशांत कुमार को सौंपा है.
कंपनी ने बताया है कि वह आनेवाले समय में किस तरह नयी तकनीक के जरिये राजधानी की सफाई व्यवस्था में अभूतपूर्व बदलाव लायेगी.
शहर की सड़कों, गली-मोहल्ले में नहीं होंगे डस्टबीन : कंपनी ने इस प्लान के तहत बिना डस्टबीन के सफाई व्यवस्था की कार्य योजना बनायी है. इसके तहत किसी भी सड़क या मोहल्ले में अब डस्टबीन की जरूरत नहीं होगी.
कंपनी के वाहन निर्धारित समय पर प्रत्येक गली व मोहल्ले में जायेंगे, वहां जाकर डोर टू डोर एकत्र किये गये कूड़े को कलेक्ट करेंगे, फिर इसे ले जाकर कचरा ट्रांसफर स्टेशन में डंप कर दिया जायेगा. कंपनी शहर की 18 जगहों पर मॉडल कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनायेगी. इन ट्रांसफर स्टेशनों में गली-मोहल्ले से उठाव किये गये कूड़े को लाकर डंप किया जायेगा. यहां खुले में कचरा को डंप नहीं किया जायेगा, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो. उठाव कर लाये गये कचरे को यहां कंप्रेस्ड किया जायेगा.
फिर इसे बड़े कॉम्पैक्टर में लोड कर झिरी में ले जाकर डंप कर दिया जायेगा. ये ट्रांसफर स्टेशन देखने में बिल्कुल पेट्रोल पंप जैसे लगेंगे. कंपनी के द्वारा कूड़ा उठाव के लिए लगाये गये 350 वाहनों को जीपीएस से लैस किया जायेगा. 24 घंटे तक इन वाहनों की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम बनाया जायेगा, जिसमें यह दिखाया जायेगा कि किन-किन वाहनों ने अपने तय रूट पर काम किया है.
एप से होगी सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग
अपनी सफाई व्यवस्था को धरातल पर उतारे जाने को लेकर कंपनी ने बकायदा एक एप भी डेवलप किया है. इसके जरिये लोग कचरावाले वाहन नहीं आने पर इसमें अपनी शिकायतें भी दर्ज करा सकते हैं. कंपनी का दावा है कि एक बार शिकायत दर्ज हो जाने के बाद उसे 45 मिनट के अंदर दूर कर दिया जायेगा. चाहे इसके लिए एक ही घर से क्यों न कूड़ा उठाना पड़े. इसके अलावा एप पर लोग शहर की सड़कों पर बहते गंदे पानी या नाली जाम की शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं.
झिरी में लगेगा प्लांट, कचरे से बनेगी बिजली
कंपनी शहर से उठाये गये कचरे के बेहतर निबटारे के लिए झिरी में कूड़ा निस्तारण प्लांट लगायेगी. प्लांट के निर्माण में जापानी तकनीक का सहयोग लिया जायेगा. इस पर 250 करोड़ खर्च किये जाने की योजना है. यहां शहर से निकलने वाले कचरे से प्रतिदिन पांच मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जायेगा. कचरे से खाद व खिलौना भी बनाये जाने की योजना है.
नाली सफाई की जिम्मेवारी नगर निगम की
घर से निकलनेवाले कूड़े का उठाव जहां एसेल इंफ्रा करेगी. वहीं, नालियों की सफाई रांची नगर निगम ही करेगा. निगम की योजना यह है कि आनेवाले समय में सिवरेज-ड्रेनेज योजना के धरातल पर उतरने से नाली की साफ-सफाई से मुक्ति मिल जायेगी. इसलिए कंपनी को नाली सफाई की जिम्मेवारी नहीं दी गयी है.
350 वाहन करेंगे कूड़े का उठाव आयेंगी नये मॉडल की जीप
नयी व्यवस्स्था के तहत अब कूड़ा उठाने के लिए किसी के घर पर रिक्शा नहीं जायेगी, बल्कि इस कार्य में अब एक नये मॉडल की जीप लगायी जायेगी. जीप में हूटर लगा रहेगा, जो मोहल्ले में जाकर सायरन बजायेगा, साथ ही माइक से अनाउंसमेंट भी करेगा. लोगों को इस दौरान यह भी बताया जायेगा कि आपके मोहल्ले में कूड़ावाला वाहन कितने बजे आयेगा.
कूड़ा उठाने का यह कार्य सुचारु रूप से चले, इसके लिए इस कार्य में ऐसे 350 वाहनों को लगाया जायेगा. नगर निगम के द्वारा वर्तमान में सफाई व्यवस्था के लिए उपयोग किये जा रहे वाहनों की संख्या से यह दोगुना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें