Advertisement
नकदी व 10 लाख के गहनों की चोरी
वारदात. अपराधियों ने एक साथ बनाया चार फ्लैटों को निशाना गुरुवार को अपराधियों ने तीन घरों को निशाना बनाया और नकदी समेत लाखों के जेवरात की चोरी कर फरार हो गये. घटना के बाद एसएसपी ने बरियातू थानेदार को सस्पेंड कर दिया है. रांची : बरियातू थाना क्षेत्र के तीन अपार्टमेंटों में गुुरुवार को दिन-दहाड़े […]
वारदात. अपराधियों ने एक साथ बनाया चार फ्लैटों को निशाना
गुरुवार को अपराधियों ने तीन घरों को निशाना बनाया और नकदी समेत लाखों के जेवरात की चोरी कर फरार हो गये. घटना के बाद एसएसपी ने बरियातू थानेदार को सस्पेंड कर दिया है.
रांची : बरियातू थाना क्षेत्र के तीन अपार्टमेंटों में गुुरुवार को दिन-दहाड़े नकदी समेत लाखों रुपये के जेवरात व अन्य सामान की चोरी कर अपराधी फरार हो गये. चोरी की घटना दिन के 10 बजे से दो बजे के बीच घटी. जिन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, उनमें आरोग्य भवन (एक) के सामने स्थित डॉक्टर दंपती की फ्लैट, मोरहाबादी हरिहर सिंह रोड स्थित शताब्दी अपार्टमेंट के फ्लैट व बरियातू बस्ती के खान अपार्टमेंट में शिक्षिका का फ्लैट है.
फ्लैटों से करीब 10 लाख रुपये के गहने व 35 हजार रुपये नकद की चोरी की गयी. इधर, घटना की सूचना मिलने पर सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव फ्लैटों में गये और जांच की़ डॉक्टर के घर पहुंचे बरियातू थाना प्रभारी ने डॉग स्क्वॉयड की टीम के आने तक सामानों को छूने से मना कर दिया. पुलिस ने कहा कि डॉग स्क्वाइड से शुक्रवार को जांच करायी जायेगी. बहरहाल घटना को लेकर थानेदार टीएन िसंह सस्पेंड कर दिये गये हैं.
पहली घटना
ग्रीन पार्क अपार्टमेंट स्थित फ्लैट नंबर-504 बी डॉ मोहित नारायण व डॉ चंद्र किरण की है. डॉ मोहित नारायण सेंटेविटा व डॉ चंद्र किरण मेडिका में कार्यरत है़ं डॉ मोहित ने बताया कि घर के मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ कर चोर घर अंदर घुसे. अपराधियों ने कमरे में रखे स्टील आलमीरा व दूसरे कमरे में रखे वाडरोप को तोड़ा और दो हीरे की अंगूठी, दो सोने की अंगूठी समेत जेवरात व चांदी के गहने ले गये.
दूसरी घटना
हरिहर सिंह रोड स्थित शताब्दी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर ए-तीन रंजन कुमार सिन्हा की है. यहां अपराधी मेन गेट का ताला तोड़ कर घर में घुसे और अालमीरा तोड़ कर 15 हजार नगद व तीन लाख के गहने ले गये़
रंजन कुमार सिन्हा की पुत्री तन्मया शिवानी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है़ शिवानी के अनुसार वह डीजीपी के दोस्त के पुत्र को ट्यूशन पढ़ाती है़ उसने डीजीपी के दोस्त को फोन किया, तो तुरंत पुलिस पहुंची़ रंजन कुमार सिन्हा इलाज के लिए दिल्ली गये हुए है़ं उनकी पत्नी सीमा भारती भी उनके साथ है़ पुत्र प्रतीक कृष्णा भोपाल में इंजीनियरिंग कर रहा है़ शिवानी 11 बजे वीमेंस कॉलेज गयी थी. लौटने पर उसे चोरी की जानकारी मिली.
तीन फ्लैटों में लाखाें की चोरी हुई है. दो अपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं, जबकि ग्रीन पार्क इनक्लेव में सीसीटीवी कैमरा तो है, लेकिन वह एक साल से खराब है़ तीनों घटना काे रेकी करने के बाद अंजाम दिया गया है़ पुलिस मामले की जांच कर रही है.
विकास चंद्र श्रीवास्तव, सदर डीएसपी
तीसरी घटना
बरियातू बस्ती के खान अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर टू-ई में अपराधी नौ बजे से एक बजे की बीच घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया. यह घर शिक्षिका तब्बसुम कैश की है. वह दिन के एक बजे फ्लैट पहुंची, तो उन्हें चोरी की जानकारी मिली़ बताया जाता है कि अपराधी मेन गेट का ताला तोड़ कर अंदर घुसे और आलमारी तोड़ कर लगभग छह लाख के गहने समेत 10 हजार नगद की चोरी कर ली़ इस मामले में भी बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement