ये नियुक्तियां राज्य के आयुष कॉलेजों के लिए होनी है. गौरतलब है कि राज्य में आयुष शिक्षा पूरी तरह बदहाल है. आयुष शिक्षा के लिए वर्ष 2001-02 में स्वास्थ्य विभाग ने पांच कॉलेज बनाने की घोषणा की थी. इनमें होम्योपैथी कॉलेज गोड्डा, आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज चाईबासा व यूनानी मेडिकल कॉलेज गिरिडीह के साथ-साथ आयुर्वेदिक फॉर्मेसी कॉलेज साहेबगंज व गुमला शामिल हैं. इनमें से होम्योपैथी कॉलेज गोड्डा व आयुर्वेदिक फार्मेसी कॉलेज साहेबगंज को छोड़ आज तक कोई संचालित नहीं हुआ है. इन कॉलेजों में शिक्षक-प्रशिक्षक के कुल 188 पदों में से 175 रिक्त हैं. अस्थायी नियुक्ति व पदस्थापन से किसी तरह काम चलाया जा रहा है. गैर शैक्षणिक पद खाली रहने से भी पठन-पाठन व अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं.
Advertisement
650 आयुष चिकित्सक बहाल होंगे
रांची: राज्य में अनुबंध पर करीब 650 आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति होगी. इससे संबंधित विज्ञापन जल्द प्रकाशित होगा. यह नियुक्ति आयुर्वेद, होम्योपैथी तथा यूनानी चिकित्सा के लिए होगी. स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए 550 तथा विभिन्न पीएचसी व सीएचसी के लिए एनआरएचएम के तहत 103 चिकित्सक नियुक्त किये जाने हैं. अभी राज्य में स्थायी अायुष […]
रांची: राज्य में अनुबंध पर करीब 650 आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति होगी. इससे संबंधित विज्ञापन जल्द प्रकाशित होगा. यह नियुक्ति आयुर्वेद, होम्योपैथी तथा यूनानी चिकित्सा के लिए होगी. स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए 550 तथा विभिन्न पीएचसी व सीएचसी के लिए एनआरएचएम के तहत 103 चिकित्सक नियुक्त किये जाने हैं. अभी राज्य में स्थायी अायुष चिकित्सकों की संख्या 400 पद के विरुद्ध सिर्फ 83 है.
वहीं एनआरएचएम के तहत 170 अायुष चिकित्सक तथा स्कूल स्वास्थ्य कायर्क्रम के तहत 33 चिकित्सक पहले से नियुक्त हैं. उधर, आयुर्वेदिक, योग, यूनानी, सिद्धा व होम्योपैथी (आयुष) चिकित्सा शिक्षा के लिए स्वास्थ्य विभाग को सौ शिक्षकों तथा गैर शैक्षणिक पदों पर 369 लोगों की बहाली करनी थी, पर अभी तक इसका रोस्टर क्लियर नहीं हुआ है.
ये नियुक्तियां राज्य के आयुष कॉलेजों के लिए होनी है. गौरतलब है कि राज्य में आयुष शिक्षा पूरी तरह बदहाल है. आयुष शिक्षा के लिए वर्ष 2001-02 में स्वास्थ्य विभाग ने पांच कॉलेज बनाने की घोषणा की थी. इनमें होम्योपैथी कॉलेज गोड्डा, आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज चाईबासा व यूनानी मेडिकल कॉलेज गिरिडीह के साथ-साथ आयुर्वेदिक फॉर्मेसी कॉलेज साहेबगंज व गुमला शामिल हैं. इनमें से होम्योपैथी कॉलेज गोड्डा व आयुर्वेदिक फार्मेसी कॉलेज साहेबगंज को छोड़ आज तक कोई संचालित नहीं हुआ है. इन कॉलेजों में शिक्षक-प्रशिक्षक के कुल 188 पदों में से 175 रिक्त हैं. अस्थायी नियुक्ति व पदस्थापन से किसी तरह काम चलाया जा रहा है. गैर शैक्षणिक पद खाली रहने से भी पठन-पाठन व अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement