24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा मंत्री ने जिला शिक्षा अधीक्षक के साथ की बैठक, नवनियुक्त शिक्षकों के पदस्थापन की होगी समीक्षा

रांची: राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नव नियुक्त शिक्षकों के पदस्थापन में विभागीय निर्देशों का कई जिलों में पालन नहीं हुआ़ कोडरमा में महिला शिक्षकों को प्रखंड व जिला मुख्यालय की जगह ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में पदस्थापित कर दिया गया है़ विभाग के निर्देश के अनुरूप पूर्व से ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों […]

रांची: राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नव नियुक्त शिक्षकों के पदस्थापन में विभागीय निर्देशों का कई जिलों में पालन नहीं हुआ़ कोडरमा में महिला शिक्षकों को प्रखंड व जिला मुख्यालय की जगह ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में पदस्थापित कर दिया गया है़ विभाग के निर्देश के अनुरूप पूर्व से ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की पदस्थापन के लिए भी आवेदन नहीं लिया गया़ शहरी क्षेत्र के स्कूलों में अधिक-से-अधिक नव नियुक्त शिक्षकों की पोस्टिंग कर दी गयी़.

कुछ स्कूलों में ओवर पोस्टिंग का मामला भी सामने आया है़ स्कूली शिक्षा व साक्षरता मंत्री डॉ नीरा यादव ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को पदस्थापन की विसंगतियों को दूर करने को कहा है़ जिला शिक्षा अधीक्षकों की बुधवार को शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई़ जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि वे पदस्थापन की समीक्षा करें. शिक्षकों की पोस्टिंग विभाग के निर्देश के अनुरूप हो़ विभागीय निर्देश नहीं मानने वाले डीएसइ पर कार्रवाई की जायेगी़ लातेहार के जिला शिक्षा अधीक्षक को जिला में विभागीय योजनाओं का संचालन ठीक से करने को कहा गया़ .

योजनाओं की स्थिति में सुधार नहीं होने पर डीएसइ को कार्रवाई की चेतावनी दी गयी़ नव नियुक्त प्राथमिक शिक्षकों का एक सप्ताह के अंदर पदस्थापन का निर्देश दिया गया है़ सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों की सूची छह माह पूर्व तैयार करने को कहा गया़ सभी स्कूलों में विजीटर डायरी रखने व टोल फ्री नंबर लिखवाने का निर्देश दिया गया़ बैठक में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव आरधना पटनायक, प्राथमिक शिक्षा निदेशक कमल शंकर श्रीवास्तव समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे़ .
शिक्षक नहीं करें सामग्री की खरीदारी
शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षक मध्याह्न भोजन की सामग्री की खरीदारी नहीं करे़ं मध्याह्न भोजन के लिए सामग्री क्रय करने की जिम्मेदारी माता समिति के सदस्यों की है़ शिक्षक अगर खरीदारी करते पाये गये, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. जिन कस्तूरबा स्कूलों में टैब का वितरण नहीं हुआ है, वहां जल्द-से-जल्द छात्राओं को टैब देने को कहा गया़ बैठक में कस्तूरबा स्कूल में चहारदीवारी निर्माण, पोशाक वितरण, स्कूल कीट वितरण समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें