28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्देश: पर्यटन विकास पर्षद की बैठक में बोले मुख्यमंत्री, प्रशिक्षित कर स्थानीय को दें गाइड की नौकरी

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्थानीय लोगों को प्रशिक्षित कर गाइड और सहायक पुलिस के रूप में नौकरी दें. स्थानीय लोगों को क्षेत्र की जानकारी होती है़ यदि कोई कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने का काम करता है, तो स्थानीय लोग उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे. सीएम श्री दास […]

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्थानीय लोगों को प्रशिक्षित कर गाइड और सहायक पुलिस के रूप में नौकरी दें. स्थानीय लोगों को क्षेत्र की जानकारी होती है़ यदि कोई कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने का काम करता है, तो स्थानीय लोग उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे. सीएम श्री दास बुधवार को झारखंड पर्यटन विकास पर्षद की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
सीएम श्री दास ने कहा कि राज्य में कई पर्यटन स्थल हैं, जिन्हें विकसित करना है. पर्यटन के विकास से रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे और कानून-व्यवस्था की स्थिति भी सुधरेगी़ उन्होंने ऊर्जा, सड़क व पेयजल स्वच्छता विभाग को तेजी से काम करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ट्राइबल टूरिज्म को विशेष रूप से विकसित किया जा सकता है.

उन्होंने बोधगया-ईटखोरी, रांची-राजरप्पा सर्किट को विकसित करने, पहाड़ी मंदिर पर रोपवे बनाने, पतरातू डैम को विकसित करने, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर झारखंड के पर्यटन स्थलों की जानकारी देने जैसे सुझाव दिये. पर्यटन विभाग के द्वारा बैठक में बताया गया कि शुरुआती चरण में राज्य के प्रमुख 25 पर्यटन स्थलों पर विशेष जोर रहेगा. राज्य में छह तरह के पर्यटन विकसित किये जा सकते हैं.

इसमें धार्मिक पर्यटन पहले से भी काफी बेहतर है. इसके अलावा इको टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म, ट्राइबल टूरिज्म और हेरिटेज टूरिज्म पर काम किया जा सकता है. बैठक में पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाउरी, मुख्य सचिव राजीव गौबा, विकास आयुक्त अमित खरे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, पर्यटन विभाग के सचिव अविनाश कुमार, ऊर्जा विभाग के सचिव एसकेजी रहाटे, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल आदि थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें