19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्बल व्यवसायी पंडरा से अगवा

रांची : पंडरा क्षेत्र स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी मार्बल व्यवसायी राजू मंडल को अगवा कर लिया गया है़ परिजनों से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गयी है़ पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है़ मामले की जांच के लिए एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने सिटी एसपी और कोतवाली एएसपी के […]

रांची : पंडरा क्षेत्र स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी मार्बल व्यवसायी राजू मंडल को अगवा कर लिया गया है़ परिजनों से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गयी है़ पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है़ मामले की जांच के लिए एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने सिटी एसपी और कोतवाली एएसपी के नेतृत्व में टीम बनायी है़ पुलिस को राजू के मोबाइल का अंतिम लोकेशन ओरमांझी में मिला है़ इसके बाद से मोबाइल बंद है़ पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है़ सीआइडी और स्पेशल ब्रांच के अधिकारी भी जानकारी एकत्र कर रहे हैं.
गोदाम के बाहर से ले गये : राजू मंडल ने घर के बगल में ही गोदाम रखा है़ सोमवार रात राजू एक अन्य व्यक्ति के साथ गोदाम के पास खड़े होकर ट्रक से मार्बल उतरवा रहे थे़ रात करीब 8: 30 बजे वहां कुछ लोग पहुंचे. राजू मंडल को बताया कि वे लोग जगुआर (झारखंड पुलिस) से आये हैं और उन्हें मार्बल का काम करवाना है. थोड़ी ही दूर पर साइट होने की बात कह वे राजू को पैदल ही अपने साथ ले गये़ बताया जाता है कि थोड़ी दूर पर खड़ी बोलेरो गाड़ी पर उन लोगों ने राजू को जबरन बैठा लिया और कहीं लेकर चले गये़
राजू के मोबाइल से किया फोन : सूचना के अनुसार, राजू मंडल ने अपने मोबाइल से परिजनों को दो बार फोन कर बताया कि वह ठीक हैं और जल्द लौट आयेंगे़ रात करीब 1:30 बजे उन्हीं के मोबाइल से किसी ने उनके परिजनों को फोन कर बताया कि राजू मंडल का अपहरण कर लिया गया है और एक करोड़ फिरौती मिलने के बाद ही उन्हें मुक्त किया जायेगा़ इसके बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी.
कर्मियों ने बताया कि गांव गये हैं राजू मंडल
हालांकि परिजन इसकी पुष्टि नहीं कर रहे है़ं राजू मंडल के बारे में पूछे जाने पर परिजनों ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि वह कहां हैं. वहीं, राजू मंडल के गोदाम के कर्मचारियों ने बताया कि वह गांव गये हैं.
मामले की जानकारीमिली है, पुिलसविभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.
किशोर कौशल,सिटी एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें