28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मछली कारोबारियों को शहर के बीच में बसाये सरकार : विक्रेता संघ

रांची. थोक मछली विक्रेता संघ ने जिला सत्र न्यायालय के फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सरकार से मछली काराेबारियों को शहर के बीच में बसाने की मांग की है़ होटल सरताज में अायोजित मछली कारोबारियों की बैठक में अध्यक्ष फहीम अख्तर ने कहा कि सब्जी, मछली, दूध, पानी आदि आम लोगों की मूलभूत जरूरतों […]

रांची. थोक मछली विक्रेता संघ ने जिला सत्र न्यायालय के फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सरकार से मछली काराेबारियों को शहर के बीच में बसाने की मांग की है़ होटल सरताज में अायोजित मछली कारोबारियों की बैठक में अध्यक्ष फहीम अख्तर ने कहा कि सब्जी, मछली, दूध, पानी आदि आम लोगों की मूलभूत जरूरतों से जुड़ी चीजें है़ं इसलिए सरकार को इस दिशा में पहल करनी चाहिए़ जिला प्रशासन मछली कारोबारियों के साथ वार्ता- समझौता कर स्थायी समाधान निकाले़.
उन्होंने कहा कि पूर्व में जिला मत्स्य पदाधिकारी के आवेदन पर अनुमंडल पदाधिकारी ने मछली बाजार को धुर्वा के शालीमार बाजार में स्थानांतरित करने का निर्णय सुनाया था़ उनके आंदोलन को भाकपा माले, झाविमो, मुसलिम युवा मंच सहित कई संगठनों ने समर्थन दिया़.

सत्र न्यायालय के फैसले के बाद सोमवार को मछली बाजार आम दिनों की तरह खुला़ बैठक में भाकपा माले के जिला सचिव भुवनेश्वर केवट, झाविमो के आदित्य सोनू, अंजुमन इसलामिया के सदर इबरार अहमद, एआइपीएफ के नदीम खान, पार्षद साजदा खातून, नईम व अन्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें