40 वर्षीय हरिओम साहू की पीठ में भुजाली लगी है. वहीं दूसरे पक्ष के 40 वर्षीय रामकेश्वर साहू के सिर में चोटें आयी हैं. सिर में सात टांके लगे हैं. 35 वर्षीय राजकिशोर साहू की ललाट व सिर में चोट लगी है. घटना के बारे में ग्रामीणों व घायलों ने बताया कि होचर मौजा के खाता संख्या 117 प्लाॅट संख्या 770 रकबा 24 डिसमील जमीन की मापी रामचंद्र कुम्हार, हरिओम साहू व अन्य करा रहे थे. इसी क्रम में जमीन पर हक जताते हुए रामकेश्वर साहू, राज किशोर साहू दोनों भाई सुनील कुमार साहू व उनकी मां पहुंची. कहा हमलोगों की जमीन की मापी क्यों कर रहे हो. इसी बात पर विवाद बढ़ा और मारपीट हुई.
एक पक्ष के रामचंद्र कुम्हार व हरिओम साहू ने बताया कि हमलोग होचर मौजा के खाता संख्या 117 प्लाॅट संख्या 770 रकबा 24 डिसमील की मापी करा रहे थे. इसी बीच रामकेश्वर साहू अपने भाई व परिजनों के साथ पहुंचा और मारपीट शुरू कर दी. भुजाली व फरसा से हमला कर दिया. बताया कि रामकेश्वर साहू का खाता संख्या 117 प्लॉट संख्या 750 रकबा 24 डिसमील जमीन थी. जिसे उनके पिताजी स्व जयनाथ साहू ने पूर्व में ही दूसरे को बिक्री कर दिया है. अब हमलोगों की जमीन पर हक जता रहा है.
दूसरे पक्ष के रामकेश्वर साहू, राजकिशोर साहू, सुनील कुमार साहू ने बताया कि मापी की जा रही जमीन हमलोगों की पुश्तैनी जमीन है. मामला न्यायालय में चल रहा है. सोमवार को कोर्ट की तारीख भी थी. इसी बीच जमीन पर जबरन कब्जा करने के उद्देश्य से रामचन्द्र कुम्हार, हरिओम साहू व अन्य 20-25 लोग जमीन की मापी करा कर गड्ढा खोद रहे थे. हमलोगों को सूचना मिलने पर जब जमीन पर पहुंचे तो लोगों ने हॉकी स्टिक एवं लाठी से हमला कर घायल कर दिया. इस संबंध में कांके थाना में दोनों पक्षों ने लिखित शिकायत की है.