13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संजय यादव गोड्डा से होंगे राजद प्रत्याशी : अन्नपूर्णा

रांची: गोड्डा विधानसभा उपचुनाव में पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव होंगे राजद के प्रत्याशी. पूर्व मंत्री और राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने एक बयान जारी कर कहा की राजद ने पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव को गोड्डा उपचुनाव में प्रत्याशी के रूप में उतारने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा की संजय यादव […]

रांची: गोड्डा विधानसभा उपचुनाव में पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव होंगे राजद के प्रत्याशी. पूर्व मंत्री और राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने एक बयान जारी कर कहा की राजद ने पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव को गोड्डा उपचुनाव में प्रत्याशी के रूप में उतारने का निर्णय लिया है.

उन्होंने कहा की संजय यादव के नाम पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और झारखंड से राज्यसभा सांसद प्रेमचंद्र गुप्ता ने सहमति दे दी है. अन्नपूर्णा देवी ने सभी समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों से आग्रह किया है कि राज्य से फांसीवादी ताकतों को उखाड़ फेंकने के लिए गोड्डा उपचुनाव में राजद का समर्थन करें. गोड्डा विधानसभा में राजद सबसे मजबूत है. बहुत जल्द राजद के वरिष्ठ नेता झामुमो, कांग्रेस, झविमो और वामदलों के नेताओ से मिलकर समर्थन देने का आग्रह करेंगे.

राजद की पारंपरिक सीट रही है गोड्डा : गोड्डा विधानसभा राजद की पारंपरिक सीट रही है. वर्ष 2000 और 2009 मे राजद के संजय प्रसाद यादव ने गोड्डा का प्रतिनिधित्व किया है. पिछले चुनाव मे भी संजय प्रसाद यादव यहां दूसरे स्थान पर थे. संजय प्रसाद यादव को प्रत्याशी बनाये जाने के फैसले का राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा, प्रधान महासचिव संजय सिंह यादव, पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, सुरेश पासवान, रामचंद्र सिंह चेरो व पूर्व सांसद मनोज कुमार ने स्वागत किया है.
उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है : राणा
राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि पार्टी ने गोड्डा उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर गोड्डा में राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसकी तिथि जल्द घोषित की जायेगी. पार्टी का प्रयास है कि बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी महागठबंधन बनाकर चुनाव लड़ा जाये. इसको लेकर स्थानीय नेताओं से एक दौर की बातचीत की गयी है. सभी समान विचारधारा वाले दलों का सकारात्मक रुख देखने को मिला है. राष्ट्रीय स्तर पर भी महागठबंधन को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बात करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें