रांची : प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चुने गये गांवों में एससी, एसटी, महिला, विकलांग और नि:सहाय लोगों के विकास को प्राथमिकता दी जायेगी. साथ ही जमीन विवाद और फरजी आपराधिक मामलों को गांव में ही निबटाया जायेगा.
चुने गये 100 गांवों काे आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने के लिए तीन वर्ष का समय तय किया गया है. आदर्श ग्राम योजना के क्रियान्वयन और मॉनिटरिंग के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय कमेटी गठित होगी. गांवों में योजनाओं का क्रियान्वयन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के माध्यम से किया जायेगा. हर गांवों में 20-30 सदस्यों की एक कमेटी होगी, जो अपने गांव के लिए योजनाओं का चयन और मॉनिटरिंग करेगी. छोटी छोटी योजनाओं का क्रियान्वयन गांव की लाभुक समिति के माध्यम से कराया जायेगा. शिक्षा,स्वास्थ्य, पोषण, कृषि से संबंधित संरचनाओं का निर्माण एक साल में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. गांव की आबादी को मानवीय विकास सूचकांक पर तीन साल में लाया जायेगा.
गांव में जागरूकता और जनसहभागिता के प्रचार-प्रसार के लिए नुक्कड़ नाटक का सहारा लिया जायेगा. जमीन विवाद, फरजी आपराधिक मामले और पेंशन विवाद जैसे मामले गांव में ही निबटाये जायेंगे. जाति और आय प्रमाण पत्र गांव में बनेंगे. हर गांव में राशन की दुकान होगी.
चुने गये 100 गांवों को तीन वर्ष में किया जायेगा विकसित
जिला/प्रखंड गांव
चतरा/टंडवा बेंती
चतरा/चतरा परबत,दरहा,जालेद,लुटू, मकतामा, संघरी,बारियो,सेसांग
चतरा/कान्हा चट्टी बेंगोकलान, पाथेल
चतरा/लावालौंग नवाडीह, हेरुम, सिलदाग, हुततरू, मनधानिया,कटिया,तिगड़ा,होसिर
चतरा/सिमरिया हुरनाली, लुटीडीह,जरही,नवादा
चतरा/कुंदा कुंदा, बंडियाडीह,मरगरहा
चतरा/ प्रतापपपुर लिपटा,जोरी,कौरा,बभनी,हारा
चतरा/हंटरगंज हिरिंग, नवाडीह पनारी, कुरखेटा,पचमो,तरवागना,
पलामू/हुसैनाबाद जमुआ,कुरमीपुर,बारेपुर,डांडिला,पथरा
पलामू/ हैदर नगर सरेया,पटारिया, सरगरा
पलामू/हरिहरगंज खारापुर,सरसोत, सेमरबारा
पलामू/ उटारी रोड पानरेपुरा, मुरमा कलान
पलामू/छतरपुर शशिगंज,
पलामू/विश्रामपुर विश्रामपुर(वार्ड नंबर-10)
पलामू/ नवाबाजार राबदे
पलामू/चैनपुर हुटार
पलामू/ तरहसी उदयपुर
पलामू/ पाटन नवाडीह भुरवा
पलामू/ सतबरवा घुटुआ
पलामू/लेस्लीगंज साहाद, जैतुखानर
देवघर/मधुपुर गोविंदपुर,जोनिया,नवाडीह, लखनुआ,सिमरातारी, सलैया,लेरवा
देवघर/ मनोहरपुर भगिया पहाड़ी,फुटाबांध,सौथानिया, अथमुरिया, थरही,टुमबाबेल
देवघर/देवघर सनकारी
देवघर/पोलोजोरी जमुआ
देवघर/ सारठ बरदाही
देवघर/सारवां चरघरा
हजारीबाग/बड़कागांव मोटरा, काइलांग
हजारीबाग/कटकमदाग सिरसि(1),बेस
हजारीबाग/चौपारण अहरी,करमा,पंडरिया
हजारीबाग/कटकमसांडी असधीर
हजारीबाग/टाटी झरिया मुरुमातु
हजारीबाग/चलकुसा नारायना
गिरिडीह/बेंगाबाद पतरोडीह,रनियातानर
गिरिडीह/ गिरिडीह खनडीहा,हरसिंह रायडीह,चिलगा
गिरिडीह/जमुआ चरघरा,टीकामाघा
गिरिडीह/ देवरी हरला,खोजार टोला
गिरिडीह/ धनवार पहाड़पुर