Advertisement
छात्रों के साथ अन्याय कर रही सरकार : बंधु
रांची : पूर्व मंत्री सह झाविमो नेता बंधु तिर्की ने कहा है कि झारखंड की रघुवर सरकार युवा छात्रों के साथ अन्याय कर रही है. जेपीएससी के गलत कार्यों को बढ़ावा देकर राज्य की नौकरी बाहरियों को बांट रही है. इसके खिलाफ झाविमो आंदोलन करेगा़ श्री तिर्की ने जेपीएससी का परिणाम रद्द करते हुए इसकी […]
रांची : पूर्व मंत्री सह झाविमो नेता बंधु तिर्की ने कहा है कि झारखंड की रघुवर सरकार युवा छात्रों के साथ अन्याय कर रही है. जेपीएससी के गलत कार्यों को बढ़ावा देकर राज्य की नौकरी बाहरियों को बांट रही है.
इसके खिलाफ झाविमो आंदोलन करेगा़ श्री तिर्की ने जेपीएससी का परिणाम रद्द करते हुए इसकी जांच कराने की मांग की़ उन्होंनेे कहा कि बीते 15 सालों में झारखंड के साथ बने राज्यों में 14 बार स्टेट सर्विस की परीक्षा ली गयी.
वहीं झारखंड में सिर्फ पांच बार जेपीएससी की परीक्षा हुई और पांचों बार परीक्षा में गड़बड़ी की बात उठी. इस बार भी जेपीएससी ने आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किया. सीधी नियुक्ति में अनारक्षित पदों पर 50 फीसदी से अधिक आरक्षण दिया. देश के सभी राज्य में वहां की भाषा, संस्कृति और इतिहास की जानकारी के आधार पर नौकरी दी जाती है.
पर झारखंड में जेपीएससी ने पहले सी सैट लागू किया. जनजातीय भाषा को विकल्प में नहीं रखा. जेपीएससी द्वारा घोषित किये गये परिणाम में एक सीरीयल नंबर और एक ही कोचिंग के विद्यार्थी सफल हुए. सरकार को जेपीएससी चेयरमेन व सदस्यों को बर्खास्त करे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement