Advertisement
प्रभात खबर ऑटो शो : …और कार व बाइक देख रुक गये कदम
मेला. प्रभात खबर के इंटरनेशनल ऑटो शो में उमड़ी भीड़, लोगों ने ली वाहनों की जानकारी रांची : प्रभात खबर के तत्वावधान में हरमू मैदान में आयोजित इंटरनेशनल ऑटो शो के दूसरे दिन शनिवार को भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. कार और बाइक के एक-से-बढ़ कर एक मॉडल देख कर लोगों के कदम ठहर […]
मेला. प्रभात खबर के इंटरनेशनल ऑटो शो में उमड़ी भीड़, लोगों ने ली वाहनों की जानकारी
रांची : प्रभात खबर के तत्वावधान में हरमू मैदान में आयोजित इंटरनेशनल ऑटो शो के दूसरे दिन शनिवार को भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. कार और बाइक के एक-से-बढ़ कर एक मॉडल देख कर लोगों के कदम ठहर जा रहे थे. देर शाम तक लोगों ने विभिन्न कंपनियों के कारों व बाइक के बारे में जानकारी ली और बुक करायी. हर स्टॉल पर नये-नये मॉडल प्रदर्शित किये गये हैं. बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ नजर आयी. समापन रविवार को होगा.
जगुआर व पोर्से आते ही उमड़ पड़ी भीड़
मेले में शोकेसिंग के लिए लाये गये जगुआर व पोर्से काफी अाकर्षण का केंद्र रहा. जैसे ही मेले में यह गाड़ियां आयी. लोग इसे देखने के लिए जुटने लगे. युवाओं के साथ बड़े लोग गाड़ी में बैठे और फोटो भी खिंचाते दिखे.
हर दिन लक्की ड्रॉ
ऑटो शो में प्रतिदिन तंबोला, फेस ऑफ द डे, कपल ऑफ द डे, डमसरा के अलावा लक्की ड्रा निकाला जा रहा है. लोगों को आकर्षक उपहार दिये जा रहे हैं.
ऑटो शो में आज
रविवार को ड्राइंग कंपिटिशन सुबह 11.30 बजे से शुरू होगा. शाम चार बजे से फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता शुरू होगी. नृत्य एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का निबंधन शाम तीन से चार बजे तक किया जायेगा. उम्र सीमा 12 वर्ष तक होनी चाहिए. निबंधन के लिए जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति साथ में लाना होगा. धनबाद की गूंज टीम द्वारा परफॉरमेंस दिया जायेगा. इवेंट की जानकारी के लिए मो नंबर 9835482228 पर संपर्क किया जा सकता है.
टाइटेनियम ऑटो, बीएमडब्ल्यू
असिस्टेंट सेल्स मैनेजर धर्मवीर ने बताया कि लोगों के बीच जीटी, 320 डी एवं एक्स 1 कार काफी पॉपुलर है. जीटी मॉडल में फ्रेमलेस डोर है. इसका माइलेज 21 किमी प्रति लीटर है. पीछे लेग स्पेस बढ़िया है.
डीएसके बेनेली
सेल्स मैनेजर राहुल बनर्जी ने बताया कि बेनेली 600 जीटी 600 सीसी के साथ चार सिलिंडर की बाइक है. कोलकाता में इसकी एक्स शोरूम कीमत 6,12,000 रुपये है. यह स्पोर्ट्स टूरिंग बाइक है. इसका फ्यूल टैंक 27 लीटर का है. कंपनी के पास 1100 सीसी की बाइक 12.33 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में उपलब्ध है.
मिस्टर एंड मिसेस इडली
प्रोपराइटर अयूब व प्रबंधक आदेश कुमार ने बताया कि हमारे यहां साउथ इंडियन एवं चाइनीज फूड मिलते हैं. डोसा ऑन च्वाइस 150 रुपये में उपलब्ध है. इसे पसंद के अनुसार बनवा सकते हैं. इसमें खास चेन्नई का टेस्ट है.
टाटा मोटर्स
न्यू सफारी स्टॉर्म 400 एनएम बासुदेव मोटर्स व दिव्यानी मोटर्स के स्टॉल पर उपलब्ध है. वहीं बोल्ट वाहन में एक लाख का डिस्काउंट है. एक्सचेंज ऑफर 50,000 रुपये और 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट है. वहीं जेस्ट में भी आकर्षक डिस्काउंट है.
केटीएम अशोक नगर
प्रोपराइटर दीपक कुमार ने बताया कि ड्यूक 200 व आरसी 200 बाइक युवाओं को काफी भा रहे हैं. ड्यूक 200 की एक्स शोरूम कीमत 1.55 लाख रुपये है. स्टंट शो के लिए यह बेहतर बाइक है. इसकी माइलेज 35 से अधिक है. यह तीन कलर में उपलब्ध है. वहीं आरसी 200 वाइजर बाइक है. यह काफी आरामदायक है.
कैरी सॉफ्ट एक्वा शॉफ्ट
एमडी विकास नाथ शाहदेव ने बताया कि कंपनी के बायो प्लस में आरओ, यूवी एवं एल्क्लाइन की सुविधा है. इसकी कीमत 14,400 रुपये है. इसकी स्टोरेज क्षमता 12 लीटर है. इसमें नयी टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है. खरीदारी करने पर निश्चित उपहार के तहत चांदी का सिक्का, इडली मेकर व अन्य इनाम दिये जा रहे हैं.
ऑटो शो का रिजल्ट
ऑटो किंग : विजेता मयूर, उपविजेता शाहनवाज
ऑटो क्वीन : विजेता आराधना, उपविजेता ज्योति
बेस्ट पर्सनालिटी : निशा रानी
बेस्ट वॉक : अदिति
गुड लुकिंग : राहुल
आॅवर ऑल बेस्ट परफार्मेंस : अंशु
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement