Advertisement
31 तक करें झाविमो का पुनर्गठन : बाबूलाल मरांडी
निर्देश. झाविमो की प्रदेश स्तरीय बैठक में बोले बाबूलाल मरांडी रांची : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं से संगठन का पुनर्गठन करने काे कहा़ इसके लिए एक मार्च तक का समय तय किया गया है. श्री मरांडी ने शनिवार को पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए उक्त बातें कही. श्री मरांडी […]
निर्देश. झाविमो की प्रदेश स्तरीय बैठक में बोले बाबूलाल मरांडी
रांची : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं से संगठन का पुनर्गठन करने काे कहा़ इसके लिए एक मार्च तक का समय तय किया गया है. श्री मरांडी ने शनिवार को पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए उक्त बातें कही.
श्री मरांडी ने बताया कि नियुक्त किये गये जिला चुनाव प्रभारी जिलास्तरीय बैठकों में जाकर जिलाध्यक्ष, जिला सदस्यता प्रभारी व कार्यसमिति के सदस्यों की सहमति से प्रखंड चुनाव प्रभारी की घोषणा करेंगे.
उसी तर्ज पर प्रखंड चुनाव प्रभारी प्रखंड स्तरीय बैठक में जाकर और फिर पंचायत चुनाव प्रभारी पंचायत स्तरीय बैठक में जाकर प्रखंड कार्यसमिति व पंचायत कार्यसमिति गठित करेंगे. श्री मरांडी ने 31 मार्च तक इस कार्य को संपन्न करने का निर्देश दिया. वहीं पार्टी के प्रधान महासचिव प्रदीप यादव ने कार्यकर्ताओं से सदन में रखने के लिए जनहित से जुड़े गंभीर मसलों की जानकारी देने काे कहा.
बैठक में आरक्षण नीति पर सरकार के भेदभाव के खिलाफ नौ मार्च को राजभवन के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया गया़
धरना में झाविमो अध्यक्ष समेत पार्टी के अन्य नेता शामिल होंगे. इस दौरान हजारीबाग के झाविमो जिलाध्यक्ष केडी पांडेय व करौं (देवघर) प्रखंड के महामंत्री के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया़ बैठक में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, रामचंद्र केसरी, सुनील साहू, विनोद शर्मा, रामचंद्र केसरी, मिस्त्री सोरेन, केके पोद्दार, अभय सिंह, रमेश राही, आलोक वाजपेयी, संतोष कुमार, सरोज सिंह समेत झाविमो के सभी जिलाध्यक्ष, जिला सदस्यता प्रभारी, जिला चुनाव प्रभारी तथा जिला सदस्यता पर्यवेक्षक शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement