रांची: मेयर की अध्यक्षता में शुक्रवार को उपायुक्त सभागार में बैठक का आयोजन किया गया़ इसमें उपायुक्त मनोज कुमार व निगम के पार्षद शामिल हुए़ पार्षदों का कहना था कि फरवरी में तीन से चार दिन बाकी है़, लेकिन अभी तक लाभुकों के बीच खाद्यान का वितरण नहीं किया गया है़ हैंड हेल्डिंग डिवाइस खराब है, इसलिए खाद्यान का वितरण नहीं करने की बात कही जा रही है़
मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि मैनुअल तरीके से लाभुकों के बीच खाद्यान्न वितरित किये जाये़ मशीन खराब है, तो क्या गरीबों को भूखा रखा जायेगा. कहा कि वार्ड पार्षद वृद्धापेंशन, विकलांग पेंशन के लाभुकों की सूची सात मार्च तक भेज दे़ं अगर पहले के लाभुकों की मृत्यु हो गयी है तो उनका नाम हटा कर भेंजे. उन्होंने कहा कि दो माह में एक बार बैठक का आयोजन किया जायेगा़, जिसमें योजनाओं की समीक्षा की जायेगी.
पार्षद-एसडीओ के विवाद का मामला उठा
बैठक में पार्षद एसडीओ द्वारा अभद्र व्यवहार किये जाने पर न्याय की मांग कर रहे थे. पार्षदों का कहना था कि हम जनप्रतिनिधि हैं, इसलिए जनसमस्याओं को उठाना व उसका निराकरण कराना हमारा कर्तव्य है. एसडीओ के पास जाने पर वह दुर्व्यवहार करते है़ं. एक महिला पार्षद ने कहा कि अगर उन्हें काम करना नहीं आता है, तो पद छोड़ दें. मेयर व उपायुक्त ने पार्षदों को समझाया, लेकिन कई पार्षद सुनने को तैयार नहीं थे. हालांकि मेयर के हस्तक्षेप के बाद पार्षद शांत हुए. मेयर ने कहा कि गलतफहमी के कारण ऐसा हुआ है. अब ऐसा नहीं होगा.
नहीं आये एसडीओ
उपायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में एसडीओ नहीं आये़ एडीएम गिरजाशंकर प्रसाद ने उनकी तरफ से पक्ष रखते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आवास के पास घेराव है, इसलिए वे नहीं आये है़ं
उन्होंने कहा कि हमें आपसी तालमेल के साथ काम करना होगा़ एसडीओ को बहुत सारा काम होता है़ कई लंबी बैठकें होती है, इसलिए लोगों से मिलने में विलंब होता है़ यह सुनते ही एक महिला पार्षद ने आयुक्त से कहा कि सर, एसडीओ हमलोगों का इंटरटनमेंट नहीं करते है़ं यह सुनते ही सभी पार्षद हंसने लगे़
पेंशन की अनुशंसा ही करेंगे पार्षद, स्वीकृत एसडीओ करेंगे
बैठक में एडीएम गिरजाशंकर प्रसाद ने कहा कि आंगनबाड़ी के माध्यम से वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन आदि योजनाओं में पार्षद अनुशंसा कर भेजेंगे, लेकिन अंतिम निर्णय एसडीओ का ही होगा. पार्षदों को इसमें कहीं भ्रम नहीं होना चाहिए. एसडीओ के यहां से फाॅर्म आने के बाद यह सीओ के पास जाता है. वहां से फाॅर्म आने के बाद निर्गत एसडीओ ही करते हैं.
बैठक में शामिल हुए कई पार्षदों के पति भी
उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में महिला पार्षदों के साथ उनके पति भी शामिल हुए. पार्षद पति कॉपी-पेन लेकर आये थे. वह बैठक की हर आवश्यक निर्णय को कॉपी में लिख रहे थे. करीब आधा दर्जन पार्षद पति बैठक में शामिल हुए. कई बार तो वह अपनी राय भी रख रहे थे. एक पार्षद नहीं आयी थी, लेकिन उनके पति बैठक में शामिल हुए. बैठक में वार्ड 12 के पार्षद पति प्रभु बड़ाईक, वार्ड 4 के पार्षद पति संजय सोनी, वार्ड 15 की पार्षद जेरमिन टोप्पो के पति मनीष टोप्पो, वार्ड 47 के पार्षद पति मनीष, वार्ड 31 की पार्षद नहीं आयी थी. उनकी जगह उनके पति अनिल कुमार गुप्ता मौजूद थे़ दो और पार्षदों के पति भी मौजूद थे़