Advertisement
हादसा: असंतुलित बाइक पेड़ से टकरायी, ट्रक की चपेट में आया वृद्ध, दो लोगों की मौत, एक घायल
चान्हो: चान्हो थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसे में मुसलिम अंसारी (25 वर्ष) व बंधु उरांव की मौत हो गयी. जबकि पकरियो निवासी युवक नेसार अंसारी घायल हो गया. बंधु उरांव चान्हो के हुटार के रहनेवाले थे. उन्हें मांडर रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स […]
चान्हो: चान्हो थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसे में मुसलिम अंसारी (25 वर्ष) व बंधु उरांव की मौत हो गयी. जबकि पकरियो निवासी युवक नेसार अंसारी घायल हो गया. बंधु उरांव चान्हो के हुटार के रहनेवाले थे. उन्हें मांडर रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
रोड पार कर रहे थे बंधु उरांव : दूसरी घटना दिन के करीब पौने एक बजे एनएच-75 पर बीजूपाड़ा चौक के समीप हुई. एक ईंट लदे ट्रक की चपेट में आने से बंधु उरांव की मौत हो गयी. बंधु रोड पार कर रहे थे. इसी क्रम में ट्रक (बीआर 42ई-3122) ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर घटनास्थल के निकट ही एनएच-75 को करीब डेढ़ घंटे तक जाम रखा. दिन के करीब ढाई बजे चान्हो थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह व मांडर थाना प्रभारी रामनारायण सिंह के समझाने व मुआवजे का लेकर लिखित आश्वासन देने के बाद जाम हटाया गया.
ननिहाल से लौट रहा था मुसलिम अंसारी
पहली घटना खलारी-बीजूपाड़ा मार्ग पर बढ़ैया के निकट दिन के करीब साढ़े 12 बजे घटी. बाइक के असंतुलित होकर पेड़ से टकरा जाने से चान्हो पकरियो के मुसलिम अंसारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि उसका साथी नेसार अंसारी घायल हो गया. मुसलिम अंसारी अपने साथी नेसार अंसारी के साथ चोड़ा स्थित अपने ननिहाल से घर लौट रहा था. इसी क्रम में यह हादसा हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement