बुढ़मू: पिठोरिया थाना क्षेत्र के उरूगुटू गांव निवासी चार बच्चों की मां के प्रेमी के साथ भाग जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में महिला के पति व ससुर ने थाना में आवेदन देकर महिला को खोजने की गुहार लगायी है. जानकारी के अनुसार उरूगुटू निवासी अफरोज राय की पत्नी शहजबीन खातून […]
बुढ़मू: पिठोरिया थाना क्षेत्र के उरूगुटू गांव निवासी चार बच्चों की मां के प्रेमी के साथ भाग जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में महिला के पति व ससुर ने थाना में आवेदन देकर महिला को खोजने की गुहार लगायी है. जानकारी के अनुसार उरूगुटू निवासी अफरोज राय की पत्नी शहजबीन खातून 25 फरवरी की शाम से अपने घर से लापता है.
आवेदन के अनुसार अफरोज की शादी लगभग 12 वर्ष पूर्व हजारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र के मानगढ़ गांव निवासी स्व सफीउद्दीन साह की बेटी शहजबीन से हुई थी. दोनों के चार बच्चे भी हैं.
परिजनों के अनुसार महिला का प्रेम प्रसंग उसके जीजा से था. गुरुवार को घर में कोई सदस्य नहीं था. इसी बीच महिला का प्रेमी उरूगुटू आया और महिला तथा बच्चों को लेकर फरार हो गया. महिला अपने साथ घर में रखा 1500 रुपये नकद तथा कुछ जेवरात भी ले गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.