Advertisement
जोन-टू में सीवरेज-ड्रेनेज के लिए सर्वे शुरू
रांची : झारखंड हाइकोर्ट में गुरुवार को सीवरेज-ड्रेनेज निर्माण को लेकर दायर जनहित याचिक पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दाैरान रांची नगर निगम के जवाब पर संतोष प्रकट करते हुए याचिका का निष्पादन किया गया. कोर्ट ने कहा कि निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इस याचिका पर अब आगे सुनवाई करने की जरूरत नहीं […]
रांची : झारखंड हाइकोर्ट में गुरुवार को सीवरेज-ड्रेनेज निर्माण को लेकर दायर जनहित याचिक पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दाैरान रांची नगर निगम के जवाब पर संतोष प्रकट करते हुए याचिका का निष्पादन किया गया. कोर्ट ने कहा कि निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इस याचिका पर अब आगे सुनवाई करने की जरूरत नहीं है.
मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस एस चंद्रशेखर की खंडपीठ में हुई. इससे पूर्व रांची नगर निगम की अोर से अधिवक्ता एलसीएन शाहदेव ने पूरक शपथ पत्र दायर कर खंडपीठ को बताया कि मेसर्स मैनहर्ट सिंगापुर प्रा़ लि ने डीपीआर तैयार किया था. सीवरेज-ड्रेनेज का काम चार चरणों में पूरा होगा. जोन-वन में निर्माण कार्य शुरू करने के लिए सर्वे व डिजाइन कार्य अंतिम चरण में है. कार्य भी शुरू कर दिया गया है. इस पर 359 करोड़ 25 लाख 465 रुपये की लागत आयेगी. इसका काम मेसर्स ज्योति बिल्ड टेक प्रा. लि को दिया गया है. द्वितीय चरण का काम भी शुरू कर दिया गया है. इस चरण में धुर्वा में बन रहे हाइकोर्ट परिसर सहित अन्य इलाके शामिल हैं.
खंडपीठ को यह भी बताया गया कि राजधानी के लोगों की 30 वर्षों की आवश्यकता व जरूरतों को ध्यान में रख कर प्रोजेक्ट का डिजाइन बनाया गया है. 210 किमी अंडरग्राउंड सीवेरेज आैर 207 किमी ड्रेनेज का निर्माण किया जाना है. मिट्टी की जांच कर ली गयी है. सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व सीवरेज पंपिंग स्टेशन का भी निर्माण किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement