इससे युवाओं में उत्साह का संचार होगा. भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के तारिक इमरान ने कहा कि यह भारत को विकास के पथ पर दौड़ाने वाला बजट है.भाजपा रांची महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि दीनदायल सवारी डब्बे और अंत्योदय एक्सप्रेस जैसी पहल जन उपयोगी साबित होगी. रांची महानगर के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह ने कहा कि बजट में यात्री सुविधाओं और विकास का ख्याल रखा गया है. जेपी विचार मंच के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मल्लिक ने कहा कि सभी लोगों की सुविधाओं के साथ साथ सफाई और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है. इनके अलावा मेयर आशा लकड़ा, प्रदीप वर्मा, महेश पोद्दार, गामा सिंह, कमाल खां, प्रेम मित्तल, सांवरमल अग्रवाल, शिवपूजन पाठक आदि नेताओं ने रेल बजट की सराहना की है.
Advertisement
सभी तबके के लोगों का रखा गया ख्याल : भाजपा
रांची: प्रदेश भाजपा ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु की ओर से गुरुवार को सदन में पेश किये गये बजट की सराहना की है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय ने कहा कि इस बजट में सभी वर्ग के लोगों का ख्याल रखा गया है. सामान्य से लेकर बुर्जुग, महिला व बच्चों का ध्यान […]
रांची: प्रदेश भाजपा ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु की ओर से गुरुवार को सदन में पेश किये गये बजट की सराहना की है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय ने कहा कि इस बजट में सभी वर्ग के लोगों का ख्याल रखा गया है. सामान्य से लेकर बुर्जुग, महिला व बच्चों का ध्यान रखा गया है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि बजट में सभी वर्ग का ध्यान रखा गया है. प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि बजट में पुनर्गठन, पुनर्निर्माण और नवसंरचना पर विशेष बल दिया गया है.
बुलेट ट्रेन के साथ-साथ अंत्योदय ट्रेन चला कर आम आदमी को राहत पहुंचाने की बात की गयी है. प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय ने कहा कि यह भारत को प्रगति के पथ पर ले जाने वाला बजट है. प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि यह यथार्थ पर आधारित बजट है. प्रदेश सह मीडिया प्रभारी संजय जयसवाल ने कहा कि इस बार परंपरा से हट कर क्षेत्र विशेष को बढ़ावा नहीं देते हुए वैसी जगहों पर ट्रेन सुविधा बढ़ाने की पहल की गयी है, जहां अभी तक रेल नहीं पहुंची है. प्रतुल शाहदेव ने कहा कि यात्री किराया और माल भाड़ा बढ़ाये बिना रेल की रफ्तार व सुविधाओं को बढ़ाने का प्रस्ताव सराहनीय पहल है. प्रदेश महिला मोरचा की अध्यक्ष उषा पांडेय व उपाध्यक्ष अमरावती वर्मा ने कहा कि टिकट आरक्षण में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देना सराहनीय कदम है. प्रदेश किसान मोरचा के अध्यक्ष ओम सिंह ने कहा कि रेलेव की नियुक्तियों में जड़ से भ्रष्टाचार समाप्त करने की पहल महत्वपूर्ण है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement