डीएसओ मनोज कुमार ने बताया कि यह राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पीएचएच कार्ड में प्रति यूनिट पांच किलाे चावल का वितरण होगा. मौके पर एसओआर शशि भूषण मेहरा, बीडीओ गौतम प्रसाद साहू, बीएसओ आलोक कुमार, जिप सदस्य मोजिबुल अंसारी, अनिल टाइगर, उपप्रमुख मुकेश साहू सहित कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.
Advertisement
दौरा: डीसी मनोज कुमार ने कांके क्षेत्र का जायजा लिया, कहा बेकार आवासों को शीघ्र तोड़ें
कांके: उपायुक्त मनोज कुमार ने गुरुवार काे कांके प्रखंड में थे. उन्हाेंने प्याउ, शौचालय, वाहन स्टैंड को शीघ्र चालू करने का निर्देश बीडीओ को दिया. साथ ही कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका, मनरेगा व इंदिरा आवास की फाइल, दाखिल-खारीज से संबंधित मामलों, वृद्धावस्था पेंशन आदि की जानकारी ली. बीडीओ को निर्देश दिया कि परिसर में जितने […]
कांके: उपायुक्त मनोज कुमार ने गुरुवार काे कांके प्रखंड में थे. उन्हाेंने प्याउ, शौचालय, वाहन स्टैंड को शीघ्र चालू करने का निर्देश बीडीओ को दिया. साथ ही कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका, मनरेगा व इंदिरा आवास की फाइल, दाखिल-खारीज से संबंधित मामलों, वृद्धावस्था पेंशन आदि की जानकारी ली. बीडीओ को निर्देश दिया कि परिसर में जितने भी बेकार पड़े सरकारी आवास हैं, उसे अविलंब तोड़ कर नया बनाने की दिशा में पहल करें. आवासों में अवैध रूप से रहनेवाले लोगों को बलपूर्वक हटायें. ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित गति से निबटारा करें. उपायुक्त कांके प्रखंड में लगभग चार घंटे तक रहे.
कांके में हैंड हेल्ड डिवाइस से राशन का वितरण : उपायुक्त
कांके. उपायुक्त मनोज कुमार ने एक सादे समारोह में कांके प्रखंड से बायोमेट्रिक्स पद्धति के हैंड हेल्ड डिवाइस के माध्यम से खाद्यान वितरण की शुरुआत गुरुवार को कांके प्रखंड से की. उन्होंने पूरे जिले में बायोमेट्रिक्स के माध्यम से अंत्योदय व पीएचएच कार्डधारियों को विधान सभा बूथवार राशन वितरण करने का आदेश डीलरों को दिया. डीलर ही गांव-गांव राशन का वितरण करेंगे. डीलर भी बायोमेट्रिक्स लगायेंगे और कार्डधारियों से भी बायोमेट्रिक्स लगवा कर राशन का वितरण सुनिश्चित करेंगे.
डीएसओ मनोज कुमार ने बताया कि यह राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पीएचएच कार्ड में प्रति यूनिट पांच किलाे चावल का वितरण होगा. मौके पर एसओआर शशि भूषण मेहरा, बीडीओ गौतम प्रसाद साहू, बीएसओ आलोक कुमार, जिप सदस्य मोजिबुल अंसारी, अनिल टाइगर, उपप्रमुख मुकेश साहू सहित कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.
फ्रिंज एरिया का राशन वितरण कार्य कांके बीएसओ देखेंगे : समाजसेवी चंद्रदीप कुमार द्वारा फ्रिंज एरिया का राशन वितरण का मामला उपायुक्त को बताये जाने पर उपायुक्त ने स्पष्ट आदेश दिया कि फ्रिंज एरिया का राशन वितरण कांके बीएसओ देखेंगे. साथ ही राशन का वितरण समीप के डीलर से कराना सुनिश्चित करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement