Advertisement
प्रशासन ने दो स्कूलों की चार बसों को जब्त किया
रांची : पुरानी स्कूल बसों के परिचालन को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ा रूख अपना लिया है. बुधवार को क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार सचिव राजेश कुमार बरवार, जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान व एमवीआइ शहनवाज ने सहजानंद चौक पर एक दर्जन से अधिक स्कूल बसों की जांच की. मौके पर चार बसों को जब्त किया गया, […]
रांची : पुरानी स्कूल बसों के परिचालन को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ा रूख अपना लिया है. बुधवार को क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार सचिव राजेश कुमार बरवार, जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान व एमवीआइ शहनवाज ने सहजानंद चौक पर एक दर्जन से अधिक स्कूल बसों की जांच की.
मौके पर चार बसों को जब्त किया गया, जिसमें सेक्रेट हर्ट स्कूल की तीन व डीएवी कपिल देव स्कूल का एक बस शामिल है. ये बसें पुरानी थीं. उनके चक्के घिस चुके थे. अनफिट होने के साथ-साथ उक्त बसों के पूरे कागजात भी नहीं थे. यह अभियान डीसी मनोज कुमार के निर्देश पर चलाया जा रहा है. दोनों स्कूल प्रबंधनों को दस्तावेज लेकर जिला परिवहन कार्यालय बुलाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement