17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

70 हजार पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्र का सत्यापन नहीं

रांची: राज्य के 70 हजार पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्र का सत्यापन नहीं हुआ है. सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को 31 जनवरी तक पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापित कराने का निर्देश दिया गया था़ स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया था कि इसके लिए अगर […]

रांची: राज्य के 70 हजार पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्र का सत्यापन नहीं हुआ है. सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को 31 जनवरी तक पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापित कराने का निर्देश दिया गया था़ स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया था कि इसके लिए अगर आवश्यकता हो तो अपना प्रतिनिधि संबंधित परीक्षा बोर्ड को भेजे. जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा अब तक इस संबंध में आद्यतन रिपोर्ट नहीं भेजी गयी. समय पर जांच रिपोर्ट नहीं देने वाले जिला शिक्षा अधीक्षक पर कार्रवाई की चेतावनी विभाग द्वारा दी गयी थी़.
राज्य में लगभग 78 हजार पारा शिक्षक कार्यरत है़ इसमें से अब तक 8,271 पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्र के सत्यापन की रिपोर्ट विभाग को भेजी गयी है़ प्रमाण पत्र सत्यापन का सबसे अधिक मामला बिहार परीक्षा बोर्ड से संबंधित है़ जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा लगभग 60 हजार प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए भेजा गया है़ बोर्ड द्वारा अब तक प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं किया गया है़ पारा शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया वर्ष 2003 में शुरू हुई थी़ वर्ष 2011 के बाद से पारा शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है़ नियुक्ति के बाद ही जिला शिक्षा अधीक्षक काे प्रमाण पत्रों के सत्यापन का काम पूरा कर लेना था़ शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में भी इससे संबंधित आदेश सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया गया था़ नियुक्ति के 12 वर्ष बाद भी पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्र का सत्यापन नहीं हुआ़.
अब तक 304 प्रमाण पत्र फरजी
अब तक 8271 पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्र के सत्यापन का कार्य पूरा हो चुका है़ जांच में 304 पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्र फरजी पाये गये़ फरजी प्रमाण पत्र के आधार पर कार्यरत 29 पारा शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गयी है़ वहीं 49 पारा शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. ये पारा शिक्षक वर्षों से फरजी प्रमाण पत्र के आधार पर कार्यरत थे.
प्रशिक्षण भी नहीं हुआ पूरा
राज्य में लगभग सात हजार पारा शिक्षकों के प्रशिक्षण का कार्य अब भी लंबित है़ झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा शिक्षकों के प्रशिक्षण का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया था़ भारत सरकार द्वारा शिक्षकों के प्रशिक्षण के प्रस्ताव काे अब तक स्वीकृति नहीं दी गयी है़
जिलावार कार्यरत पारा शिक्षक
िजला पारा िशक्षक
हजारीबाग 4784
कोडरमा 2069
चतरा 4226
बोकारो 4272
धनबाद 3453
गिरीडीह 7314
रांची 3954
खूंटी 1347
गुमला 3159
सिमडेगा 1377
लोहरदगा 1094
जमशेदपुर 2743
चाईबासा 2463
सरायकेला 2662
देवघर 4676
दुमका 4118
जामताड़ा 1759
गोड्डा 2613
पाकुड़ 2084
साहेबगंज 2573
पलामू 5808
लातेहार 1886
गढ़वा 3866

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें