Advertisement
हादसा: बुंडू में ट्रक से टकरायी कार, रामगढ़ के जज हुए घायल, बेटे की मौत
रांची/ बुंडू : जमशेदपुर से रांची लौट रहे रामगढ़ के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण कुमार श्रीवास्तव की कार बुंडू के पांचा गांव के पास ट्रक से टकरा गयी़ घटना में जज के एकलौते पुत्र अभिनव श्रीवास्तव (17) की मौत हो गयी़ न्यायाधीश कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, उनकी पत्नी जया श्रीवास्तव, बेटी स्निग्धा श्रीवास्तव और […]
रांची/ बुंडू : जमशेदपुर से रांची लौट रहे रामगढ़ के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण कुमार श्रीवास्तव की कार बुंडू के पांचा गांव के पास ट्रक से टकरा गयी़ घटना में जज के एकलौते पुत्र अभिनव श्रीवास्तव (17) की मौत हो गयी़ न्यायाधीश कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, उनकी पत्नी जया श्रीवास्तव, बेटी स्निग्धा श्रीवास्तव और उनका ड्राइवर उत्तम कुमार गंभीर रूप से घायल है़ं घटना रविवार रात करीब 12 बजे की है़ .
चालक ने संतुलन खो दिया : न्यायाधीश कृष्ण कुमार श्रीवास्तव परिवार के साथ कार (जेएच 01 एम 5076) से रांची लौट रहे थे़ बताया जाता है कि पांचा गांव के पास सामने से आ रहे वाहन की लाइट चालक की आंखों पर पड़ी़
इससे चालक ने कार से संतुलन खो दिया़ कार खड़े ट्रक से जा टकरायी़ घटना के बाद घायलों को रांची लाया गया, जहां उन्हें मेडिका अस्पताल में भरती कराया गया़ न्यायाधीश कृष्ण कुमार श्रीवास्तव रांची में न्यू एजी कॉलोनी स्थित साम्राज्य अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 308 में रहते हैं.
घायलों की हालत स्थिर : मेडिका के मेडिकल डायरेक्टर व न्यूरो सर्जन डॉ संजय कुमार ने बताया कि सभी घायलों की हालत स्थिर है. इलाज के लिए टीम बनायी गयी है, जिसमें हड्डी व न्यूरो विभाग के चिकित्सक शामिल किये गये हैं. हड्डी में कई जगह चोटें आयी हैं. जज कृष्ण कुमार श्रीवास्तव की बेटी को आइसीयू में रखा गया है़
स्थगित रहा कोर्ट का कामकाज : घटना को लेकर सोमवार को रामगढ़ न्यायालय का काम-काज स्थगित रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement